Monday, June 27, 2016

गोमूत्र में मिला सोना

सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बनीं गिर की गायें, गोमूत्र में मिला सोना


जूनागढ़
गिर की गायें सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बन गई हैं! जूनागढ़ ऐग्रिकल्चरल यूनिवर्सिटी(JAU) को गिर की गायों के यूरिन में सोना मिला है। चार साल की रीसर्च के बाद यह बात सामने आई है कि पवित्र गाय भी सोने का अंडा देती है। यूनिवर्सिटी की फूड टेस्टिंग लैब में 400 गिर गायों के यूरिन की जांच की गई। इस जांच में प्रति लीटर यूरिन में 3 से 10 मिली ग्राम सोने की मात्रा पाई गई। गायों के यूरिन में यह कीमती धातु आयन(गोल्ड सॉल्ट) के रूप में मिली जो घुलनशील होती है।

जेएयू के बायोटेक्नॉलजी विभाग के प्रमुख डॉ. बीए गोलकिया की अगुवाई में रीसर्च टीम ने यूरिन के नमूनों की गैस क्रोमैटग्रफी-मास स्पेक्ट्रोमेट्री(जीसी-एमएस) प्रक्रिया के से जांच की।

डॉ. गोलकिया ने कहा, 'अब तक शास्त्रों में ही इस बात का जिक्र था कि गाय के यूरिन में सोना होता है और उसमें चिकित्सकीय गुण होते हैं। लेकिन, इसे साबित करने के लिए कोई वैज्ञानिक विश्लेषण नहीं किया गया था। इसलिए हमने इस पर काम करने का सोचा। हमने गिर की 400 गायों का यूरिन सैंपल लिया और उनमें हमें सोने के अंश मिले।'

गोलकिया ने आगे बताया, 'गाय के यूरिन से मिलने वाले सोने को केमिकल प्रॉसेस के जरिए ठोस रूप दिया जा सकता है।' रीसर्चरों ने इसी क्रम में ऊंटों, भैंसों, भेड़ों और बकरियों के यूरिन के सैंपलों की भी जांच की लेकिन उनमें ऐसा कोई तत्व नहीं पाया गया।

गोलकिया के मुताबिक, गिर की गायों के यूरिन में 5,100 कंपाउंड मिले हैं जिनमें से 388 में कई बीमारियां दूर करने के चिकित्सकीय गुण हैं। गोलकिया की रीसर्च टीम अब देश में पाई जाने वाली सभी नस्लों की गायों के यूरिन की जांच करेगी।



http://navbharattimes.indiatimes.com/state/gujarat/ahmedabad/holy-cow-junagadh-agricultural-university-scientists-find-gold-in-gir-cow-urine/articleshow/52950306.cms

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...