Tuesday, March 26, 2013

Heart Attack का आयुर्वेदिक इलाज


Heart Attack का आयुर्वेदिक इलाज

दोस्तो अमेरिका की बड़ी बड़ी कंपनिया जो दवाइया भारत मे बेच रही है ! वो अमेरिका मे 20 -20 साल से बंद है ! आपको जो अमेरिका की सबसे खतरनाक दवा दी जा रही है ! वो आज कल दिल के रोगी (heart patient) को सबसे दी जा रही है !! भगवान न करे कि आपको कभी जिंदगी मे heart attack आए !लेकिन अगर आ गया तो आप जाएँगे डाक्टर के पास !

और आपको मालूम ही है एक angioplasty आपरेशन आपका होता है ! angioplasty आपरेशन मे डाक्टर दिल की नली मे एक spring डालते हैं ! उसको stent कहते हैं ! और ये stent अमेरिका से आता है और इसका cost of production सिर्फ 3 डालर का है ! और यहाँ लाकर वो 3 से 5 लाख रुपए मे बेचते है और ऐसे लूटते हैं आपको !

और एक बार attack मे एक stent डालेंगे ! दूसरी बार दूसरा डालेंगे ! डाक्टर को commission है इसलिए वे बार बार कहता हैं angioplasty करवाओ angioplasty करवाओ !! इस लिए कभी मत करवाए !

तो फिर आप बोलेंगे हम क्या करे ????!

आप इसका आयुर्वेदिक इलाज करे बहुत बहुत ही सरल है ! पहले आप एक बात जान ली जिये ! angioplasty आपरेशन कभी किसी का सफल नहीं होता !! क्यूंकि डाक्टर जो spring दिल की नली मे डालता है !! वो spring बिलकुल pen के spring की तरह होता है ! और कुछ दिन बाद उस spring की दोनों side आगे और पीछे फिर blockage जमा होनी शुरू हो जाएगी ! और फिर दूसरा attack आता है ! और डाक्टर आपको फिर कहता है ! angioplasty आपरेशन करवाओ ! और इस तरह आपके लाखो रूपये लूटता है और आपकी ज़िंदगी इसी मे निकाल जाती है ! ! !

अब पढ़िये इसका आयुर्वेदिक इलाज !!
______________________
हमारे देश भारत मे 3000 साल एक बहुत बड़े ऋषि हुये थे उनका नाम था महाऋषि वागवट जी !!
उन्होने एक पुस्तक लिखी थी जिसका नाम है अष्टांग हृदयम!! और इस पुस्तक मे उन्होने ने बीमारियो को ठीक करने के लिए 7000 सूत्र लिखे थे ! ये उनमे से ही एक सूत्र है !!

वागवट जी लिखते है कि कभी भी हरद्य को घात हो रहा है ! मतलब दिल की नलियो मे blockage होना शुरू हो रहा है ! तो इसका मतलब है कि रकत (blood) मे acidity(अमलता ) बढ़ी हुई है !

अमलता आप समझते है ! जिसको अँग्रेजी मे कहते है acidity !!

अमलता दो तरह की होती है !
एक होती है पेट कि अमलता ! और एक होती है रक्त (blood) की अमलता !!
आपके पेट मे अमलता जब बढ़ती है ! तो आप कहेंगे पेट मे जलन सी हो रही है !! खट्टी खट्टी डकार आ रही है ! मुंह से पानी निकाल रहा है ! और अगर ये अमलता (acidity)और बढ़ जाये ! तो hyperacidity होगी ! और यही पेट की अमलता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त मे आती है तो रक्त अमलता(blood acidity) होती !!

और जब blood मे acidity बढ़ती है तो ये अमलीय रकत (blood) दिल की नलियो मे से निकल नहीं पाता ! और नलिया मे blockage कर देता है ! तभी heart attack होता है !! इसके बिना heart attack नहीं होता !! और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है जिसको कोई डाक्टर आपको बताता नहीं ! क्यूंकि इसका इलाज सबसे सरल है !!

इलाज क्या है ??
वागबट जी लिखते है कि जब रकत (blood) मे अमलता (acidty) बढ़ गई है ! तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करो जो छारीय है !

आप जानते है दो तरह की चीजे होती है !

अमलीय और छारीय !!
(acid and alkaline )

अब अमल और छार को मिला दो तो क्या होता है ! ?????
((acid and alkaline को मिला दो तो क्या होता है )?????

neutral होता है सब जानते है !!
_____________________
तो वागबट जी लिखते है ! कि रक्त कि अमलता बढ़ी हुई है तो छारीय(alkaline) चीजे खाओ ! तो रकत की अमलता (acidity) neutral हो जाएगी !!! और रक्त मे अमलता neutral हो गई ! तो heart attack की जिंदगी मे कभी संभावना ही नहीं !! ये है सारी कहानी !!

अब आप पूछोगे जी ऐसे कौन सी चीजे है जो छारीय है और हम खाये ?????

आपके रसोई घर मे सुबह से शाम तक ऐसी बहुत सी चीजे है जो छारीय है ! जिनहे आप खाये तो कभी heart attack न आए ! और अगर आ गया है ! तो दुबारा न आए !!
_________________

सबसे ज्यादा आपके घर मे छारीय चीज है वह है लोकी !! जिसे दुदी भी कहते है !! english मे इसे कहते है bottle gourd !!! जिसे आप सब्जी के रूप मे खाते है ! इससे ज्यादा कोई छारीय चीज ही नहीं है ! तो आप रोज लोकी का रस निकाल-निकाल कर पियो !! या कच्ची लोकी खायो !!

स्वामी रामदेव जी को आपने कई बार कहते सुना होगा लोकी का जूस पीयों- लोकी का जूस पीयों !
3 लाख से ज्यादा लोगो को उन्होने ठीक कर दिया लोकी का जूस पिला पिला कर !! और उसमे हजारो डाक्टर है ! जिनको खुद heart attack होने वाला था !! वो वहाँ जाते है लोकी का रस पी पी कर आते है !! 3 महीने 4 महीने लोकी का रस पीकर वापिस आते है आकर फिर clinic पर बैठ जाते है !

वो बताते नहीं हम कहाँ गए थे ! वो कहते है हम न्योर्क गए थे हम जर्मनी गए थे आपरेशन करवाने ! वो राम देव जी के यहाँ गए थे ! और 3 महीने लोकी का रस पीकर आए है ! आकर फिर clinic मे आपरेशन करने लग गए है ! और वो इतने हरामखोर है आपको नहीं बताते कि आप भी लोकी का रस पियो !!

तो मित्रो जो ये रामदेव जी बताते है वे भी वागवट जी के आधार पर ही बताते है !! वागवतट जी कहते है रकत की अमलता कम करने की सबे ज्यादा ताकत लोकी मे ही है ! तो आप लोकी के रस का सेवन करे !!

कितना करे ?????????
रोज 200 से 300 मिलीग्राम पियो !!

कब पिये ??

सुबह खाली पेट (toilet जाने के बाद ) पी सकते है !!
या नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते है !!
_______________

इस लोकी के रस को आप और ज्यादा छारीय बना सकते है ! इसमे 7 से 10 पत्ते के तुलसी के डाल लो
तुलसी बहुत छारीय है !! इसके साथ आप पुदीने से 7 से 10 पत्ते मिला सकते है ! पुदीना बहुत छारीय है ! इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले ! ये भी बहुत छारीय है !!
लेकिन याद रखे नमक काला या सेंधा ही डाले ! वो दूसरा आयोडीन युक्त नमक कभी न डाले !! ये आओडीन युक्त नमक अम्लीय है !!!!

तो मित्रो आप इस लोकी के जूस का सेवन जरूर करे !! 2 से 3 महीने आपकी सारी heart की blockage ठीक कर देगा !! 21 वे दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा !!!
_____

कोई आपरेशन की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी !! घर मे ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा !! और आपका अनमोल शरीर और लाखो रुपए आपरेशन के बच जाएँगे !!

और पैसे बच जाये ! तो किसी गौशाला मे दान कर दे ! डाक्टर को देने से अच्छा है !किसी गौशाला दान दे !! हमारी गौ माता बचेगी तो भारत बचेगा !!
__________________

आपने पूरी post पढ़ी आपका बहुत बहुत धन्यवाद !!

Sunday, March 24, 2013

ऑस्ट्रेलिया पर 4-0 से शानदार जीत के बाद विभिन्नलोगों की प्रतिक्रियाएं

भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया पर 4-0 से शानदार जीत के बाद विभिन्नलोगों की प्रतिक्रियाएं-
मनमोहन सिंह : ठीक है…...

दिग्विजय सिंह : हमें इसके पीछेसांप्रदायिक शक्तियों का हाथ नज़रआता है, क्योंकि रविन्द्र जड़ेजा औरचेतेश्वर पुजारा, दोनों गुजराती हैं !

मनीष तिवारी : यह सब कांग्रेसद्वारा युवाओं को आगे लाने से संभवहुवा है, आज भारतीय टीम के युवा अच्छा खेल रहे है तो सिर्फ राहुलगाँधी जी की वजह से.

कपिल सिब्बल : पहले ऑस्ट्रेलिया ने4-0 से हमें हराया था, अब भारत नेउन्हें हरा दिया… Zero LossTheory proved.

नितीश कुमार : ऑस्ट्रेलिया को अब ICC से Special Status की मांगकरनी चाहिए, अगर वो चाहें तो में उनके समर्थन में एक रैली निकाल सकता हूँ.

मायावती : टीम में कोई दलित नहीं था, क्रिकेट दलित विरोधी खेल है.

करूणानिधि : अश्विन और मुरली विजयको अब श्रीलंका को पीटना चाहिए मैदान में, ताकि तमिलों के शोषणका बदला लिया जा सके.

केजरीवाल : भारतीय टीम ने ये सब अचानक से कैसे कर दिया,इसका खुलासा जल्द ही करूंगा.

जस्टिस काटजू : ऑस्ट्रेलिया बोर्डको अपनी टीम की ग़लतियों को माफ़ करदेना चाहिए क्योंकि वो एक महान टीमरही है. वॉटसन के छोटे बच्चे भी हैं.

वामपंथी : यह सब “लेफ्ट” (रविन्द्रजड़ेजा) का कमाल है.

सलमान ख़ुर्शीद : यह सोनिया गांधी जी की… मेरा मतबलब हमारी विदेश नीति का ही कमाल है जो ऑस्ट्रेलिया हमारे सामने झुकने परमजबूर हुआ.

मुलायम : मेरे U-turn को भारतीयस्पिनरों ने ख़ूब इस्तेमाल किया… वैसेऑस्ट्रेलिया एक इमानदार औरसच्ची टीम रही है.

नरेन्द्र मोदी : भारतीय टीम ने TeaSession के दौरान जो चायपी उसका दूध गुजरात का ही था. आजजड़ेजा और पुजारा ने फिर सिध्द करदिया कि गुजरात ने हमेशा भारतकी सेवा की है.

मोहन भागवत : यह भारत की जीत है India की नहीं, इंडिया ने सिर्फ हारना (गुलामी करना) सीखा है.

राहुल गाँधी : भारतीय टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से फ़ुटबालमैच हराने पर हार्दिक बधाई.

Saturday, March 23, 2013

अब समय आ गया है कि हमें भाजपा या एन डी ए में से एक को चुनना होगा

अब समय आ गया है कि हमें भाजपा या एन डी ए में से एक को चुनना होगा

क्या आपको याद है जब मुबारक अली के बेटे और नेहरु के भाई जिन्ना की मजार पर जिन्ना चालीसा पढ़ के रथयात्री जी उर्फ़ लौह पुरुष वापस इसी देश में आ गए थे
तब हम संघियों ने उनको कितना... गरियाया था.
लेकिन वे तो ठहरे लौह पुरुष
अपनी लोहे की जीभ को वापस क्यों मोड़ें
उलटे कहने लगे
..."भाजपा को आर एस एस पर निर्भरता छोड़ के अपना कैडर खड़ा करना चाहिए...."

आप हम उनकी धमकी भूल गए मगर वे घुन की तरह इस भाजपा को कुतर कुतर के खाने में लगे रहे
तब उन्होंने जिन्ना खड़ा किया था अब बवाल मचा
अब उन्होंने एन डी ए नाम का नया जिन्न खड़ा कर दिया है ..
केवल उन नेताओं को नीचा दिखाने के लिए जिन्होंने उनको जिन्ना चालीसा पढने पर गरियाया था.

अब यही एन डी ए भाजपा को लील रहा है..
जिन जिन राज्यों में इसने क्षेत्रीय दलों को सहारा दिया वहां रथयात्री गैंग के लोगों ने भाजपा के कद्दावर नेताओं को साइड कर दिया और भाजपा को नष्ट कर दिया

देखिये...
दिल्ली...मदन लाल खुराना और साहब सिंह साफ़... शीला की जवानी बुलंदी पर.... भाजपा साफ़...
यू पी... कल्याण सिंह साफ़...मायावती को एन डी ए ने सपोर्ट किया.. मायावती बम बम ...भाजपा साफ़..
बिहार... नितीश नक्सलाईट चकाचक...भाजपा साफ़...
ओड़िसा... बीजू जनता दल आगे ...भाजपा साफ़
असम...असम गण परिषद् आगे...भाजपा साफ़...
झारखण्ड... शिबू सोरेन जैसे हंडिया बाज आगे.. झामुमो...भाजपा साफ़...
बंगाल...मोमता बहन को गठबंधन में रखा.. अब वह आगे...भाजपा साफ़
तमिलनाडु...जयललिता को गठबंधन में रखा...अन्नाद्रमुक आगे...भाजपा साफ़..
आंध्र... तेलुगुदेशम को साथ रखा... चंद्रबाबू आगे.. भाजपा साफ़...
पंजाब...शिरोमणि आगे. .भाजपा साफ़...

अब जरा इनकी गन्दी राजनीति भी देखिये.. जो भाजपा के नाम पर एन डी ए नाम की पार्टी बना के दिल्ली में बैठे हैं

ये लोग राजस्थान में वसुंधरा राजे को परेशान करते हैं
ये उमा भारती को मध्य प्रदेश में नीचा दिखाते हैं
ये कल्याण सिंह जैसे वीर को यू पी में नीचा दिखाते हैं
ये खंडूरी जी जैसे ईमानदार नेता को उत्तराखंड में नीचा दिखाते हैं
ये लोग कर्णाटक में येद्दियुरप्पा को झूठे मुकदमों में फंसवाते हैं

और अब ये न...मो... (नरेन्द्र मोदी) को आगे आने नहीं देना चाहते...
यह जानते हुए भी कि अगर २०१४ का चुनाव यू पी ए जीत गया तो इस देश में २०१९ के पहले दो चार विभाजन और हो जायेंगे..!!

आखिर ये लोग जो भाजपा के मुख्यालय में बैठ के अपनी अलग दुकान चला रहे हैं... जो एक मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते ...
जो एक नयी पार्टी एन डी ए... नॉन-सेन्स ड्रामेबाज एलाइयेन्स ...चला रहे हैं...
उसकी हम लोगों को क्या जरूरत...!!

क्या ऐसी भाजपा इस देश की करोड़ों आँखों में पल रहे हिन्दुराष्ट्र के सपने को पूरा कर पायेगी...

सोचिये जरा....!!

खानग्रेस की बी टीम है - "अडवाणी गैंग"

खानग्रेस की बी टीम है - "अडवाणी गैंग"
-----------------------------------------

खानग्रेसी सांसद कुरियन का रेप केस लड़ रहे हैं .. भाजपा के अरुण जेटली ..!!

कुरियन पर दुराचार के केस हैं और वे राज्यसभा जैसे उच्च सदन जिसे विद्वानों, कलाकरों, शिक...्षाशास्त्रियों के द्वारा भरा जाना चाहिए .. उस सदन के उप सभापति के पद की ...'शोभा".. बढ़ा रहे हैं

अभी हाल में मीडिया ने बहुत कोसा था
मगर कहते हैं न राजनेताओं की खाल गैंडे की तरह मोटी होती है
बस फेविकोल लगाकर कुर्सी से चिपके रहे

लेकिन .. ये महाशय .. "अरुण जेटली" .. अपनी केटली में कुरियन की चाय क्यों पका रहे हैं ..!!
क्या कभी साध्वी प्रज्ञा का केस लड़ने का मन नहीं करता .. जेटली जी को .. रविशंकर को ..!

आखिर खान्ग्रेसियों के साथ इनकी इतनी नजदीकियों का राज क्या है ..?

भाजपा को आज किसी से खतरा है तो केवल और केवल .. "अडवाणी गैंग".. से है
यह खानग्रेस की बी टीम है .. भाई

क्या ऐसे लोग जो कुछ लाख वकालत की फीस के लिए खान्ग्रेसियों के रेप के केस लड़ सकते हैं
कल करोड़ों रुपयों के लिए खानग्रेस के साथ मिलकर भाजपा के अन्य नेताओं के विरुद्ध ही खड़े नहीं हो सकते

भाजपा के नेताओं के विरुद्ध ही बिक नहीं सकते ... षड़यंत्र नहीं कर सकते
क्या ऐसे लोगों को भाजपा की केंद्रीय समिति में होने चाहिए ..!

क्या ऐसे लोग न मो .. मोदी जी जैसे व्यक्ति को कभी भी प्रधानमंत्री बनने देंगे
सोचिए जरा ...!!

मदर टेरेसा की वास्तविक सत्यता




मदर टेरेसा की वास्तविक सत्यता :
पूरा नही पढ़ सकते हो तो यहाँ क्लिक करे
http://www.youtube.com/watch?v=46GfZUFGHtE

एग्नेस गोंक्झा बोज़ाझियू अर्थात मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को स्कोप्जे, मेसेडोनिया में हुआ था और बारह वर्ष की आयु में उन्हें अहसास हुआ कि “उन्हें ईश्वर बुला रहा है”। 24 मई 1931 को वे कलकत्ता आईं और फ़िर यहीं की होकर रह गईं। उनके बारे में इस प्रकार की सारी बातें लगभग सभी लोग जानते हैं, लेकिन कुछ ऐसे तथ्य, आँकड़े और लेख हैं जिनसे इस शख्सियत पर सन्देह के बादल गहरे होते जाते हैं। उन पर हमेशा वेटिकन की मदद और मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी की मदद से “धर्म परिवर्तन” का आरोप तो लगता ही रहा है, लेकिन बात कुछ और भी है, जो उन्हें “दया की मूर्ति”, “मानवता की सेविका”, “बेसहारा और गरीबों की मसीहा”… आदि वाली “लार्जर दैन लाईफ़” छवि पर ग्रहण लगाती हैं, और मजे की बात यह है कि इनमें से अधिकतर आरोप (या कहें कि खुलासे) पश्चिम की प्रेस या ईसाई पत्रकारों आदि ने ही किये हैं, ना कि किसी हिन्दू संगठन ने, जिससे संदेह और भी गहरा हो जाता है (क्योंकि हिन्दू संगठन जो भी बोलते या लिखते हैं उसे तत्काल सांप्रदायिक ठहरा दिये जाने का “रिवाज” है)। बहरहाल, आईये देखें कि क्यों इस प्रकार के “संत” या “चमत्कार” आदि की बातें बेमानी होती हैं।

बहरहाल बात हो रही थी मदर टेरेसा की, मदर टेरेसा की मृत्यु के समय सुसान शील्ड्स को न्यूयॉर्क बैंक में पचास मिलियन डालर की रकम जमा मिली, सुसान शील्ड्स वही हैं जिन्होंने मदर टेरेसा के साथ सहायक के रूप में नौ साल तक काम किया, सुसान ही चैरिटी में आये हुए दान और चेकों का हिसाब-किताब रखती थीं। जो लाखों रुपया गरीबों और दीन-हीनों की सेवा में लगाया जाना था, वह न्यूयॉर्क के बैंक में यूँ ही फ़ालतू पड़ा था? मदर टेरेसा को समूचे विश्व से, कई ज्ञात और अज्ञात स्रोतों से बड़ी-बड़ी धनराशियाँ दान के तौर पर मिलती थीं।

अमेरिका के एक बड़े प्रकाशक रॉबर्ट मैक्सवैल, जिन्होंने कर्मचारियों की भविष्यनिधि फ़ण्ड्स में 450 मिलियन पाउंड का घोटाला किया, ने मदर टेरेसा को 1.25 मिलियन डालर का चन्दा दिया। मदर टेरेसा मैक्सवैल के भूतकाल को जानती थीं। हैती के तानाशाह जीन क्लाऊड डुवालिये ने मदर टेरेसा को सम्मानित करने बुलाया। मदर टेरेसा कोलकाता से हैती सम्मान लेने गईं, और जिस व्यक्ति ने हैती का भविष्य बिगाड़ कर रख दिया, गरीबों पर जमकर अत्याचार किये और देश को लूटा, टेरेसा ने उसकी “गरीबों को प्यार करने वाला” कहकर तारीफ़ों के पुल बाँधे।

मदर टेरेसा को चार्ल्स कीटिंग से 1.25 मिलियन डालर का चन्दा मिला, ये कीटिंग महाशय वही हैं जिन्होंने “कीटिंग सेविंग्स एन्ड लोन्स” नामक कम्पनी 1980 में बनाई थी और आम जनता और मध्यमवर्ग को लाखों डालर का चूना लगाने के बाद उसे जेल हुई थी। अदालत में सुनवाई के दौरान मदर टेरेसा ने जज से कीटिंग को “माफ़”(?) करने की अपील की थी, उस वक्त जज ने उनसे कहा कि जो पैसा कीटिंग ने गबन किया है क्या वे उसे जनता को लौटा सकती हैं? ताकि निम्न-मध्यमवर्ग के हजारों लोगों को कुछ राहत मिल सके, लेकिन तब वे चुप्पी साध गईं।

ब्रिटेन की प्रसिद्ध मेडिकल पत्रिका Lancet के सम्पादक डॉ.रॉबिन फ़ॉक्स ने 1991 में एक बार मदर के कलकत्ता स्थित चैरिटी अस्पतालों का दौरा किया था। उन्होंने पाया कि बच्चों के लिये साधारण “अनल्जेसिक दवाईयाँ” तक वहाँ उपलब्ध नहीं थीं और न ही “स्टर्लाइज्ड सिरिंज” का उपयोग हो रहा था। जब इस बारे में मदर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “ये बच्चे सिर्फ़ मेरी प्रार्थना से ही ठीक हो जायेंगे…”(?)

बांग्लादेश युद्ध के दौरान लगभग साढ़े चार लाख महिलायें बेघरबार हुईं और भागकर कोलकाता आईं, उनमें से अधिकतर के साथ बलात्कार हुआ था। मदर टेरेसा ने उन महिलाओं के गर्भपात का विरोध किया था, और कहा था कि “गर्भपात कैथोलिक परम्पराओं के खिलाफ़ है और इन औरतों की प्रेग्नेन्सी एक “पवित्र आशीर्वाद” है…”। उन्होंने हमेशा गर्भपात और गर्भनिरोधकों का विरोध किया। जब उनसे सवाल किया जाता था कि “क्या ज्यादा बच्चे पैदा होना और गरीबी में कोई सम्बन्ध नहीं है?” तब उनका उत्तर हमेशा गोलमोल ही होता था कि “ईश्वर सभी के लिये कुछ न कुछ देता है, जब वह पशु-पक्षियों को भोजन उपलब्ध करवाता है तो आने वाले बच्चे का खयाल भी वह रखेगा इसलिये गर्भपात और गर्भनिरोधक एक अपराध है” (क्या अजीब थ्योरी है…बच्चे पैदा करते जाओं उन्हें “ईश्वर” पाल लेगा… शायद इसी थ्योरी का पालन करते हुए ज्यादा बच्चों का बाप कहता है कि “ये तो भगवान की देन हैं..”, लेकिन वह मूर्ख नहीं जानता कि यह “भगवान की देन” धरती पर बोझ है और सिकुड़ते संसाधनों में हक मारने वाला एक और मुँह…)

मदर टेरेसा ने इन्दिरा गाँधी की आपातकाल लगाने के लिये तारीफ़ की थी और कहा कि “आपातकाल लगाने से लोग खुश हो गये हैं और बेरोजगारी की समस्या हल हो गई है”। गाँधी परिवार ने उन्हें “भारत रत्न” का सम्मान देकर उनका “ऋण” उतारा। भोपाल गैस त्रासदी भारत की सबसे बड़ी औद्योगिक दुर्घटना है, जिसमें सरकारी तौर पर 4000 से अधिक लोग मारे गये और लाखों लोग अन्य बीमारियों से प्रभावित हुए। उस वक्त मदर टेरेसा ताबड़तोड़ कलकत्ता से भोपाल आईं, किसलिये? क्या प्रभावितों की मदद करने? जी नहीं, बल्कि यह अनुरोध करने कि यूनियन कार्बाईड के मैनेजमेंट को माफ़ कर दिया जाना चाहिये। और अन्ततः वही हुआ भी, वारेन एंडरसन ने अपनी बाकी की जिन्दगी अमेरिका में आराम से बिताई, भारत सरकार हमेशा की तरह किसी को सजा दिलवा पाना तो दूर, ठीक से मुकदमा तक नहीं कायम कर पाई। प्रश्न उठता है कि आखिर मदर टेरेसा थीं क्या?

एक और जर्मन पत्रकार वाल्टर व्युलेन्वेबर ने अपनी पत्रिका “स्टर्न” में लिखा है कि अकेले जर्मनी से लगभग तीन मिलियन डालर का चन्दा मदर की मिशनरी को जाता है, और जिस देश में टैक्स चोरी के आरोप में स्टेफ़ी ग्राफ़ के पिता तक को जेल हो जाती है, वहाँ से आये हुए पैसे का आज तक कोई ऑडिट नहीं हुआ कि पैसा कहाँ से आता है, कहाँ जाता है, कैसे खर्च किया जाता है… आदि।

अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पत्रकार क्रिस्टोफ़र हिचेन्स ने 1994 में एक डॉक्यूमेंट्री बनाई थी, जिसमें मदर टेरेसा के सभी क्रियाकलापों पर विस्तार से रोशनी डाली गई थी, बाद में यह फ़िल्म ब्रिटेन के चैनल-फ़ोर पर प्रदर्शित हुई और इसने काफ़ी लोकप्रियता अर्जित की। बाद में अपने कोलकाता प्रवास के अनुभव पर उन्होंने एक किताब भी लिखी “हैल्स एन्जेल” (नर्क की परी)। इसमें उन्होंने कहा है कि “कैथोलिक समुदाय विश्व का सबसे ताकतवर समुदाय है, जिन्हें पोप नियंत्रित करते हैं, चैरिटी चलाना, मिशनरियाँ चलाना, धर्म परिवर्तन आदि इनके मुख्य काम हैं…” जाहिर है कि मदर टेरेसा को टेम्पलटन सम्मान, नोबल सम्मान, मानद अमेरिकी नागरिकता जैसे कई सम्मान मिले।

संतत्व गढ़ना –
मदर टेरेसा जब कभी बीमार हुईं, उन्हें बेहतरीन से बेहतरीन कार्पोरेट अस्पताल में भरती किया गया, उन्हें हमेशा महंगा से महंगा इलाज उपलब्ध करवाया गया, हालांकि ये अच्छी बात है, इसका स्वागत किया जाना चाहिये, लेकिन साथ ही यह नहीं भूलना चाहिये कि यही उपचार यदि वे अनाथ और गरीब बच्चों (जिनके नाम पर उन्हें लाखों डालर का चन्दा मिलता रहा) को भी दिलवातीं तो कोई बात होती, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ…एक बार कैंसर से कराहते एक मरीज से उन्होंने कहा कि “तुम्हारा दर्द ठीक वैसा ही है जैसा ईसा मसीह को सूली पर हुआ था, शायद महान मसीह तुम्हें चूम रहे हैं”,,, तब मरीज ने कहा कि “प्रार्थना कीजिये कि जल्दी से ईसा मुझे चूमना बन्द करें…”। टेरेसा की मृत्यु के पश्चात पोप जॉन पॉल को उन्हें “सन्त” घोषित करने की बेहद जल्दबाजी हो गई थी, संत घोषित करने के लिये जो पाँच वर्ष का समय (चमत्कार और पवित्र असर के लिये) दरकार होता है, पोप ने उसमें भी ढील दे दी, ऐसा क्यों हुआ पता नहीं।

मोनिका बेसरा की कहानी –
पश्चिम बंगाल की एक क्रिश्चियन आदिवासी महिला जिसका नाम मोनिका बेसरा है, उसे टीबी और पेट में ट्यूमर हो गया था। बेलूरघाट के सरकारी अस्पताल के डॉ. रंजन मुस्ताफ़ उसका इलाज कर रहे थे। उनके इलाज से मोनिका को काफ़ी फ़ायदा हो रहा था और एक बीमारी लगभग ठीक हो गई थी। मोनिका के पति मि. सीको ने इस बात को स्वीकार किया था। वे बेहद गरीब हैं और उनके पाँच बच्चे थे, कैथोलिक ननों ने उनसे सम्पर्क किया, बच्चों की उत्तम शिक्षा-दीक्षा का आश्वासन दिया, उस परिवार को थोड़ी सी जमीन भी दी और ताबड़तोड़ मोनिका का “ब्रेनवॉश” किया गया, जिससे मदर टेरेसा के “चमत्कार” की कहानी दुनिया को बताई जा सके और उन्हें संत घोषित करने में आसानी हो। अचानक एक दिन मोनिका बेसरा ने अपने लॉकेट में मदर टेरेसा की तस्वीर देखी और उसका ट्यूमर पूरी तरह से ठीक हो गया। जब एक चैरिटी संस्था ने उस अस्पताल का दौरा कर हकीकत जानना चाही, तो पाया गया कि मोनिका बेसरा से सम्बन्धित सारा रिकॉर्ड गायब हो चुका है (“टाईम” पत्रिका ने इस बात का उल्लेख किया है)।

“संत” घोषित करने की प्रक्रिया में पहली पायदान होती है जो कहलाती है “बीथिफ़िकेशन”, जो कि 19 अक्टूबर 2003 को हो चुका। “संत” घोषित करने की यह परम्परा कैथोलिकों में बहुत पुरानी है, लेकिन आखिर इसी के द्वारा तो वे लोगों का धर्म में विश्वास(?) बरकरार रखते हैं और सबसे बड़ी बात है कि वेटिकन को इतने बड़े खटराग के लिये सतत “धन” की उगाही भी तो जारी रखना होता है….

(मदर टेरेसा की जो “छवि” है, उसे धूमिल करने का मेरा कोई इरादा नहीं है, इसीलिये इसमें सन्दर्भ सिर्फ़ वही लिये गये हैं जो पश्चिमी लेखकों ने लिखे हैं, क्योंकि भारतीय लेखकों की आलोचना का उल्लेख करने भर से “सांप्रदायिक” घोषित किये जाने का “फ़ैशन” है… इस लेख का उद्देश्य किसी की भावनाओं को चोट पहुँचाना नहीं है, जो कुछ पहले बोला, लिखा जा चुका है उसे ही संकलित किया गया है, मदर टेरेसा द्वारा किया गया सेवाकार्य अपनी जगह है, लेकिन सच यही है कि कोई भी धर्म हो इस प्रकार की “हरकतें” होती रही हैं, होती रहेंगी, जब तक कि आम जनता अपने कर्मों पर विश्वास करने की बजाय बाबाओं, संतों, माताओं, देवियों आदि के चक्करों में पड़ी रहेगी, इसीलिये यह दूसरा पक्ष प्रस्तुत किया गया है)

पकड़ी गयी जालसाजी, बेनकाब हुआ ''पोप'' गिरोह...!!!
=================================
पूरी खबर इस लिंक पर जाकर पढ़िए
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/18761366.cms
 

क्या आप लोग जानते है कि सोनिया गाँधी के यू पी ए का अध्यक्ष बनने के बाद भारत मे धर्मांतरण की गति तेज हुई है क्योंकि पॉप ने 2025 तक भारत मे 20% लोगो को ईसाई बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है

मदर टेरेसा का मिशन ईसाइयत का प्रचार था. मदर का सेवातंत्र भारत के पूर्वी हिस्से में केन्द्रित था जहाँ गरीबी बहुत है और इस वजह से धर्म परिवर्तन एक आसान प्रक्रिया है. मदर ने कभी अनचाहे गर्भ को चाहे उसमें भावी माता की जान को खतरा हो, मान्यता नहीं दी, मदर ने गर्भ निरोध के उपायों को भी गैर जरूरी करार दिया था. उनका तर्क था बच्चे ईश्वर की देन हैं अगर आप बच्चे नहीं पाल सकते तो मुझे दो में अपने धर्म में दीक्षा देकर पालूँगी. वेटिकन पर लगाया आरोप इसलिए भी सही साबित हो जाता है क्योंकि मदर की मृत्यु के बहुत बाद उन्हें संत की उपाधि दी गई. इन आरोपों में दम है और हम सिर्फ भावुकता में तथ्यों को नहीं झुठला सकते. मेरी मंशा किसी की श्रद्धा को चोट पहुंचाने की नहीं है अतः यदि मेरी बात से कोई दुखी होते हैं तो में क्षमा प्रार्थी हूँ 

यह युग मार्केटिंग का है. मार्केटिंग करके ब्रांड इमेज बना लीजिये और अपने सादे उत्पाद को भी मंहगे दामो में बेचते रहिये. मिशनरी अपने धर्म के प्रचार के लिये साम-दाम-दंड-भेद सारे हथकंडे अपनाते हैं. उनका उद्देश्य सफल होना है. अंग्रेज़ी भाषा की भी मार्केटिंग जोरों पर होती है. अंग्रेज़ी नहीं पढोगे तो पिछड़ जाओगे, अंग्रेज़ी विश्व भाषा है, अंग्रेज़ी विज्ञान की भाषा है यह ऐसे जुमले हैं जिन्हे सुन-सुनकर हमारी पीढी बावली हो चुकी है. जैसे हिन्दी में पढने से आक्सीजन आदि गैसें अपने गुण बदल देती हैं, भौतिकी के सिद्धांत बदल जाते हैं या इंजन का पहिया घूमना बंद कर देता है. इतना दुष्प्रचार किया गया है कि जिसकी कोई सीमा नहीं है. येन-केन-प्राकारेण अंग्रेज़ी इस देश पर थोपनी थी तो थोप दी मिशनरी तरीके अपना कर और हम हिन्दुतानी यहाँ भी झांसे में आ गये और उसी डाली को काटने में जुट गये जिस पर बैठे थे. मदर टेरेसा और कोई नहीं उस मिशनरी की जीती जागती तस्वीर है जो किसी भी तरह से अपने उद्देश्यों में सफल होना जानती है. 

Deepak kulshrestha, Delhi का कहना है :
02/03/2013 at 03:06 PM
मैने 20 वर्ष पहले इंडिया टुडे मे एक लेख पढ़ा था, जिसमे अमरीका मे रहने वाले एक निसंतानदम्पती ने कोलकता मे जाकर मदर टेरेसा से संपर्क किया, वो निसंतान दम्पती एक बच्चे को गोद लेना चाहता था, क्योकि वो केथोलिक धर्म को नही मानता था, इसलिये मदर टेरेसा ने उस दम्पती को बच्चा देने से इंकार कर दिया, मेंनिश्चित रूप से से बहुत दुखी हुआ, अगर एक बच्चे को माता पिता मिल जाते इस से बढ़कर इंसानियत क्या हो सकती थी, लेकिन मदर टेरेसा के लिये अपना धर्म ज्यादा महत्वपूर्ण था ना की मानवता, वो निश्चत रूप से धर्मांतरण के लिये भारत आई थी सेवा की आड मे, और वो इसमे सफल भी रही क्योंकि हिन्दुओं का सर्वनाश ही इस जाति प्रथा ने कर दिया है, हम अभी भी नही सुधारना चाह्ते हैं अभी और मदर तेरेसाइये आयेंगी और हम अल्पसंख्यक होते जायेंगे.


भारत में श्री श्री रविशंकर आर्ट ओफ लिविंग के जरिये लाखों-करोड़ों लोगों को मुफ्त विश्वस्तरीय शिक्षा, रहने की जगह और भोजन उपलब्ध करा रहे हैं, ना सिर्फ भारत में , बल्कि विश्‍वा के बहुत से देशों में, हमारे देश में ही 32,000 गावों को गोद ले रखा है, और वहां की हर एक जरूरत कॅया इंतजाम कर रहे हैं | यह तो आर्ट ओफ लिविंग के लाखों कामों में से एक-दो ही हैं | अभी उन्होंने "वौलिन्टीयर फौर बेटर इंडिया" की शुरुआत की है, जिसके जरिये लाखों बच्चों को मुफ्त शिक्षा, लाखों मरीजों को मुफ्त इलाज़ और बहुत सी दूसरी सुविधाएँ दी जा रही हैं | दुनिया के कई देशों ने समाज के विकास के लिए उनके कार्यों को देखते हुए उन्हें अपने-अपने देशों के सर्वोच्च पुरस्कार दिये हैं,जबकि उनके द्वारा उन देशों में किये गए कार्य भारत में उनके योगदान के सामने कुछ नहीं| यहाँ तक कि बहुत से मुस्लिम देशों से भी उनके शिष्य बैंगलोर आश्रम में योग, ध्यान जैसी चीजें सीखने आते हैं,मगर हमारे देश की कांग्रेस सरकार उन्हें आर.एस.एस. का प्लान सी कहती है|

रविशंकर जी ने पूरे विश्व में जितने काम किये हैं, और किसी ने नहीं किये हैं | केवल सभ्य समाज में बल्कि जाने कितने आतंकवादियों, नक्सलियों और अपराधियों ने उनके आग्रह पर हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है, और अब सम्मानपूर्वक जीवन जी रहे हैं रहे हैं | सुनामी आने पर सरकार की तरफ से मदद तो जाने कब आई , मगर उसके पहले ही आर्ट औफ लिविंग ने लोगों के लिए युद्ध-स्तर पर राहत कार्य शुरु कर दिया था, गुरुजी ने सभी से आह्वाहन किया था, और लोग सबकुच्छ छोड़ कर सेवा में लग गए थे, किसी को हिन्दू बनाने के लिए नहीं कहा गया, रोटी देने से पहले | यहाँ तक कि उनके आश्रम में भी नियम है कि आश्रम का कोई भी सदस्‍य किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को हिन्दू बनाने के लिए नहीं कहेगा | मैं स्वयम् डाक्टर हूँ, सुनामी के समय मुझे भी लोगों की सेवा करने कॅया मौका मिला था, और जैसा कि आपने वी.एफ.ए.बी.आई. के बारे में कहा, में गुरुजी के आह्वाहन पर हर रविवार को कानपुर के गरीब इलाकों में जा कर लोगों कॅया इलाज करता हूँ | अगर विश्व में इस वक्त वाकई कोई संत है, तो वो रविशंकर जी ही हैं, और कई बार कई देशों ने उन्हे नोबल पुरस्कार देने की सिफारिश भी की है (हमारी सरकार ने कभी नहीं की) और उन्हें कई बार अपने देश में आ कर बस जाने का निमंत्रण भी दिया, मगर उन्हे नोबल पुरस्कार नहीं अपना देश प्यारा है, और इसीलिए वो यहीं अपनी सेवा में लगे हैं |

क्या अब भी कहोगे की हम आज़ाद है??

क्या अब भी कहोगे की हम आज़ाद है??

राष्ट्रपति की नियुक्ति हो या प्रधानमंत्री की, सेना प्रमुख की हो या केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) की या फिर किसी भी मंत्रालय में शीर्ष पदों पर किसी मंत्री की
इसका फैसला सिर्फ और सिर्फ सोनिया गाँधी ही करती है.....

सोनिया तो विदेशी है उससे ये आशा करना की वो भारत का भला करेगी ये मूर्खतापूर्ण होगा..... पर क्या कांग्रेस में शीर्ष पदों पर विराजमान तथाकथित भारतीय, देश के हित के बारे में सोचते है. जवाब है कतई नहीं.........क्युकी वो भी अंग्रेजो की औलादे है --------- काले अंग्रेज !!

इन काले अंग्रेजो का बस एक ही काम है सोनिया के तलवे चाटना, जब तलवे चाटने से फुर्सत मिले तब विदेशी हितों की रक्षा करना, विदेशी कम्पनियो को आमंत्रित करना और उनको हर संभव सहयोग और संरक्षण देना, नियम कानून को अनदेखा कर विदेशी बैंको को भारत में अपनी दुकान खोलने की अनुमति देना, भारत को विश्व का कचरा घर बनाना, भारतीय सम्पदाओ का अवैध खनन कर उन्हें विदेशी कंपनियों को औने-पौने दाम में बेचना............ देश की बाग डोर आज भी विदेशी हांथो में है !!

पर सवाल ये खड़ा होता है की आखिर वो ऐसा करते क्यूँ है ?? क्या उन्हें डर नहीं ??
जवाब है ...... क्योंकि उन्हें मालूम है कि..... ये मुर्दों का देश है...... कोई कुछ नहीं बोलेगा..... बहुसंख्यक हिन्दु भेड़ और बकरी के झुण्ड है ...... उन्हें मारो, पीटो और जो मन चाहे करो !!

अपने देश के हितो की रक्षा के लिए लड़ना, शत्रुओं का प्रतिकार करना तो दूर, अपने हित के लिए भी लड़ने का साहस नहीं....

अपने विरुद्ध जब भी कभी कोई बात सुनते है तो शुतुरमुर्ग की तरह जमीन अपना सर गाड देते है !!

राष्ट्रपति पद के इस छुपा-छाई खेल में अंतत: भारत में हिन्दूऔ को खत्म करने का खेल सोनिया द्वारा अभी खत्म नहीं हुआ. अभी तो पटकथा लिखी जा रही है "भोदू" को प्रधानमंत्री बनाने की ...... एक विदेशी (इटली) नागरिक को भारत का प्रधानमंत्री बनाने की......

आजाद,भगत सिंह, राजगूरू,सूखदेव व अन्य देशभक्तों आप हमें माफ कीजियेगा… हम लोग गुलाम थे और गुलाम ही रहेंगे.......

http://www.facebook.com/notes/right-to-recall-against-corruption/01561-कोर्ट-नाटक-और-जनहित-याचिका-फिक्सिंग-पार्ट-1/496034020415604?refid=12

अपने कजरी बाबु कितने सीधे है

ना भगत सिंह जी ने अपने हाथोँ को स्वयं जलाया था,

ना राजेन्द्र प्रसाद जी नंगे पाँव 21 किलोमीटर दूर स्कूल जाया करते थे,

ना चन्द्रशेखर आज़ाद ने एक धोती में पुरे 8 साल बितायाथा,

ना राम प्रसाद बिस्मिल ने जेल में शौचालय का पानी पी के अपनी प्यास बुझाई थी,

ना कुंवर सिंह जी ने अंग्रेजो को गोली न लगने मात्र से अपने हाथ को काट कर गंगा में प्रवाहित किया था,

ये ही एक आम आदमी है अरविन्द केजरीवाल

जो जमीन पे सोता है,

फुटपाथ के साइड में खड़े ठेले वालोँ से केले खरीदता है,

फटी हुई पतलून पहनता है!

और वहीँ लाल और नीली चितकबरी डिजाइन वाली चड्ड्डी पहनता है।

बस दो ही तस्वीरें बाकी रह गई है जो केजरीवाल के चमचे चुनाव से पहले फेसबुक पर पोस्ट करेँगे।

1. पहली फोटो मेँ केजरीवाल खेतोँ में आम आदमी की तरह लोटा लेकर हगने के लिए बैठेगा।

2. और दूसरी फोटो मेँ मोहल्ले के हेंडपंप में आम आदमी की टोपी लगाकर और फटा कच्छा पहने नहा रहा होगा

बाकी सारी तस्वीरें आ चुकी है इसे आम आदमी दिखाने के लिए, बस इन्ही दो तस्वीरों का खुजलीवाल समर्थक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैँ।




Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...