ना भगत सिंह जी ने अपने हाथोँ को स्वयं जलाया था,
ना राजेन्द्र प्रसाद जी नंगे पाँव 21 किलोमीटर दूर स्कूल जाया करते थे,
ना चन्द्रशेखर आज़ाद ने एक धोती में पुरे 8 साल बितायाथा,
ना राम प्रसाद बिस्मिल ने जेल में शौचालय का पानी पी के अपनी प्यास बुझाई थी,
ना कुंवर सिंह जी ने अंग्रेजो को गोली न लगने मात्र से अपने हाथ को काट कर गंगा में प्रवाहित किया था,
ये ही एक आम आदमी है अरविन्द केजरीवाल
जो जमीन पे सोता है,
फुटपाथ के साइड में खड़े ठेले वालोँ से केले खरीदता है,
फटी हुई पतलून पहनता है!
और वहीँ लाल और नीली चितकबरी डिजाइन वाली चड्ड्डी पहनता है।
बस दो ही तस्वीरें बाकी रह गई है जो केजरीवाल के चमचे चुनाव से पहले फेसबुक पर पोस्ट करेँगे।
1. पहली फोटो मेँ केजरीवाल खेतोँ में आम आदमी की तरह लोटा लेकर हगने के लिए बैठेगा।
2. और दूसरी फोटो मेँ मोहल्ले के हेंडपंप में आम आदमी की टोपी लगाकर और फटा कच्छा पहने नहा रहा होगा
बाकी सारी तस्वीरें आ चुकी है इसे आम आदमी दिखाने के लिए, बस इन्ही दो तस्वीरों का खुजलीवाल समर्थक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैँ।
ना राजेन्द्र प्रसाद जी नंगे पाँव 21 किलोमीटर दूर स्कूल जाया करते थे,
ना चन्द्रशेखर आज़ाद ने एक धोती में पुरे 8 साल बितायाथा,
ना राम प्रसाद बिस्मिल ने जेल में शौचालय का पानी पी के अपनी प्यास बुझाई थी,
ना कुंवर सिंह जी ने अंग्रेजो को गोली न लगने मात्र से अपने हाथ को काट कर गंगा में प्रवाहित किया था,
ये ही एक आम आदमी है अरविन्द केजरीवाल
जो जमीन पे सोता है,
फुटपाथ के साइड में खड़े ठेले वालोँ से केले खरीदता है,
फटी हुई पतलून पहनता है!
और वहीँ लाल और नीली चितकबरी डिजाइन वाली चड्ड्डी पहनता है।
बस दो ही तस्वीरें बाकी रह गई है जो केजरीवाल के चमचे चुनाव से पहले फेसबुक पर पोस्ट करेँगे।
1. पहली फोटो मेँ केजरीवाल खेतोँ में आम आदमी की तरह लोटा लेकर हगने के लिए बैठेगा।
2. और दूसरी फोटो मेँ मोहल्ले के हेंडपंप में आम आदमी की टोपी लगाकर और फटा कच्छा पहने नहा रहा होगा
बाकी सारी तस्वीरें आ चुकी है इसे आम आदमी दिखाने के लिए, बस इन्ही दो तस्वीरों का खुजलीवाल समर्थक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैँ।
No comments:
Post a Comment