Tuesday, March 19, 2013

महारास्त्र सूखे का कारण


पिछले कई सालो से जमीन से करोड़ो लिटर पानी बेफाम निकाला है और ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग के लिए कुछ नही किया .. महाराष्ट्र में पेप्सी, कोकाकोला और दुसरे पैकेज्ड बोतल पानी बनाने वाली सैकड़ो युनिटे है जो हर रोज हजारो लिटर पानी जमीन से और तालाब से ले रही है .. महाराष्ट्र सरकार ने गठबंधन चलाने के लिए सिंचाई विभाग जो एनसीपी के पास है उसे लुट की खुली छूट दे दी है .. बीस हजार करोड़ का सिंचाई घोटाला हुआ .. अगर इस पैसे से केनाल बने होते तो आज महाराष्ट्र में जलसंकट नही होता ..

मीडिया आशाराम बापू जी के होली खेलने के बाद विधवा विलाप करता है लेकिन इन सब मुद्दों पर चुप क्यों है ... आइये हम आपको बताएं

अभी तीन दिन पहले महाराष्ट्र विधान सभा में पूछे गये एक सवाल के जबाब में सरकार ने बताया की मुकेश अंबानी के बंगले एंटीलिया का पानी का बिल हर महीने चालीस लाख रूपये आता है .. और सिर्फ चार जने का परिवार हर महीने चालीस लाख रूपये का पानी बर्बाद कर देता है क्योकि उनके बंगले में चार स्वीमिग पुल भी है ...

लेकिन इस खबर पर किसी भी मीडिया ने हल्ला नही मचाया .. क्योकि चार चार चैनेलो में खुद मुकेश अंबानी पार्टनर है .. और दुसरे चैनेलो ने इसलिए इस खबर को मुद्दा नही बनाया क्योकि रिलाएंस से हर रोज लाखो रूपये मिलने वाला विज्ञापन बंद होने का डर था ..

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...