Sunday, March 31, 2013

इसे ही हम ग्लोबलाइजेशन कहते है.....

इसे ही हम ग्लोबलाइजेशन कहते है.....
--------------- ­--------------- ­----

• यदि आप “दक्षिण कोरिया” की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो, आपको 12 वर्ष के लिये सश्रम कारागार में डाल दिया जायेगा.... !!
• अगर आप “ईरान” की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो आपको अनिश्चितकाल तक हिरासत में ले लिया जायेगा....!!
• अगर आप “अफ़गानिस्तान” की सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो आपको देखते ही गोली मार दी जायेगी जायेगी....!!
• यदि आप "चीनी" सीमा अवैध रूप से पार करते हैं तो, आपका अपहरण कर लिया जायेगा और आप फिर कभी नहीं मिलोगे.... !!
• यदि आप "क्यूबा" की सीमा अवैध रूप से पार करते है तो... आपको एक राजनीतिक षडयंत्र के जुर्म में जेल में डाल दिया जायेगा....!!
• यदि आप "ब्रिटिश" बॉर्डर अवैध रूप से पार करते हैं तो, आपको गिरफ्तार किया जायेगा, मुकदमा चलेगा, जेल भेजा जायेगा और अपने सजा पूरी करने के बाद निर्वासित....!!
अब....
.
• यदि आप "भारतीय" सीमा अवैध रूप से पार कर गए थे, तो मिलता है :

एक राशन कार्ड,
एक पासपोर्ट
एक ड्राइवर का लाइसेंस
मतदाता पहचान कार्ड
क्रेडिट कार्ड
सरकार रियायती किराए पर आवास, ऋण एक घर खरीदने के लिए
मुफ्त शिक्षा,
मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल
नई दिल्ली में एक लाबीस्ट, एक टेलीविजन चैनल और
विशेषज्ञ मानव अधिकार कार्यकर्ताओं के एक समूह
साथ धर्मनिरपेक्षता पर पीटने का अधिकार.

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...