बेटा - बेटी
!
अगर बेटा मेरा वारिस है,
तो पारस मेरी बेटी है ।
!
अगर मेरा बेटा मेरा वंश है,
तो मेरा अंश मेरी बेटी है ।
!
अगर बेटा मेरी आन है ,
मेरा गुमान मेरी बेटी है।
!
अगर बेटा मेरा भाग्य है,
तो विधाता मेरी बेटी है ।
!
अगर मेरा बेटा आग है,
तो बाग़ मेरी बेटी है !
!
अगर मेरा बेटा दवा है,
तो दुआ मेरी बेटी है।
!
इसी लिए कहेता हूँ
यार्रों क्या फर्क पड़ता है
आने वाला बच्चा
!
!! बेटा है या बेटी है!!
!
अगर बेटा मेरा वारिस है,
तो पारस मेरी बेटी है ।
!
अगर मेरा बेटा मेरा वंश है,
तो मेरा अंश मेरी बेटी है ।
!
अगर बेटा मेरी आन है ,
मेरा गुमान मेरी बेटी है।
!
अगर बेटा मेरा भाग्य है,
तो विधाता मेरी बेटी है ।
!
अगर मेरा बेटा आग है,
तो बाग़ मेरी बेटी है !
!
अगर मेरा बेटा दवा है,
तो दुआ मेरी बेटी है।
!
इसी लिए कहेता हूँ
यार्रों क्या फर्क पड़ता है
आने वाला बच्चा
!
!! बेटा है या बेटी है!!
No comments:
Post a Comment