Sunday, March 10, 2013

हिंदू है तो कांग्रेस को वोट नहीं देना

यदि आप हिंदू है तो आपको को कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहिए, मुख्य कारन पढ़ें...

१) कांग्रेस हिंदुत्व को खतम करके ईसाई और इस्लाम धर्म को बढ़ावा दे रही जिससे हिन्दुओ की संख्या कम होती जा रही है,

२) कांग्रेस विदेशी लोगो से हिंदू विरोधियो को चंदा दिलवाती है और हिंदू मंदिरों का पैसा स्वयं ले लेती है.

३) अयोध्या में कांग्रेस मस्जिद बनाने के लिए जमीन तो खोज लिया लेकिन आज तक मंदिर बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, कांग्रेस की इस चाल में मुलायम सिंह भी शामिल हैं.

४) हिंदू धर्म पर हो रहे हमले को कांग्रेस कोई ध्यान नहीं देती और मिडिया के जरिये हिंदू रीति रिवाजो का मजाक उडवाती है,

५) यह वही कांग्रेस है जो मुस्लिम रीति रिवाजो पर चुप्पी रखती है लेकिन हिन्दुओ के बचाव के उपायों पर टीवी पर बहस करके मजाक बनाती है.

६) सरकार के सभी कानून सिर्फ हिन्दुओ के लिए है जब की अल्पसंख्यक दर्जा पाए मुस्लिमो के ऊपर कोई कानून लागू नहीं होता है. कांग्रेस के अल्पसंख्यक का कोई पैमाना नहीं है.

७) कांग्रेस ने इतिहास में हिंदू गौरव को छुपा दिया और इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया.

८) कांगेस ने भारत में करीब ५ करोड बंगलादेशी मुस्लिमो को आने दिया जिससे हिन्दुओ की ताकत कम कम करने में मदद मिले.

९) कांग्रेस ने हिन्दुओ को आतंकावादी घोषित करने के लिए सब कुछ किया, लेकिन आतंकवादी गैर हिन्दुओ को कुछ नहीं किया.

१०) भारत में हिंदू अपना धर्म परिवर्तन करते रहे, इसके लिए बकायदा कानून बनाया है कांग्रेस ने और हिन्दुओ को बाटने वाली नयी नयी चाले चल रही है कांग्रेस सरकार.

११) कांग्रेस मुसलिमो को धार्मिक आधार पर आरक्षण दे रही है जो संविधान विरोधी है और भारत में एक जहर का पेड़ लगा देगी, पिछड़ी जातियों में पहले से ही ५२ मुस्लिम जातीय शामिल हैं.

१२) कांग्रेस विदेशियों को भारत में व्यापार करने की अनुमति देकर भारत में बेरोजगारी बढ़ा रही है.

१३) कांग्रेसी लोग भारत में गाय कटाने के लिए रोज नए नए गो वधशालाये खुलवा रही है.

१४) कांग्रेस ने भारत में सीधे सीधे लुट मचा रखी है.
क्योकि कांग्रेस बाबा - मोदी- स्वामी की दुश्मन है इसलिए हिन्दुओ को कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहिए.


No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...