ये एक सच्ची घटना है
एक हॉस्पिटल के आई सी यु में हर रविवार एक
ही बिस्तर पे ठीक 11 बजे एक मौत हो रही थी
हर रविवार उसी बेड पर ठीक उसी समय
हो रही मौत डॉक्टरों की समझसे परे थी , अंत में
डॉक्टर ये मानने को मजबूर हो गए की ज़रूर ये
किसी अलौकिक शक्ति की वजह से हो रहा है
मौत के कारण का पता लगाने के लिए
विश्वस्तरीय डॉक्टरों की एक टीम गठित
की गई , टीम को अगले रविवार का बेसब्री से
इंतज़ार था
अगले रविवार सुबह 11 बजे सेकुछ मिनट पहले
ही सारे डॉक्टर और नर्स और बेड के चारों ओर
खड़े हो गए , सब मौत का कारण जानने के लिए
अत्यंत उत्सुक थे
11 बजने ही वाले थे ..........
.
.
.
.
.
.
तभी अचानक पार्ट टाइम स्वीपर मोनिया बाई आई
सी यु में दाखिल होती है , और उस बेड के लाइफ
सपोर्ट सिस्टम का प्लग हटाकर अपना मोबाइल
चार्ज पे लगा के देती है .
No comments:
Post a Comment