मित्रों,
कल पूरा दिन राष्ट्रवादी समूहों में रामसेतु की चर्चा ज़ोरों पर थी, बात ही इतनी गंभीर थी,कांग्रेस सरकार जो अक्सर अपने हिन्दू विरोधी फैसलों और मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए मशहूर है,एक और बहुत बड़ा हिन्दू विरोधी फैसला लिया,
मामला हिन्दू धर्म की आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम की निशानी रामसेतु से जुड़ा हो तो ज़ाहिर है हर सच्चे हिन्दू का खून खौल उठेगा..हाँ सेक्युलर और आजकल के कूल ड्यूड लड़कों की बातऔर है,उनके लिए उनका धर्म कोई मायने नहीं रखता...
खैर..... बात ऐसी है की ये मामला असल में काफी पुराना है और तब सुब्रमण्यम स्वामीजी की ही कोशिश एवं अपार मेहनत से सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सरकार को मजबूर कर दिया राम सेतु को तोड़ने का कार्य रोकने के लिए,और साथ कांग्रेस ने ही दूसरा विकल्प खोजने के लिए पचौरी को जिम्मेदारी सौंपी,और अब जब पचौरी की रिपोर्ट आ गयी और उसमे साफ़ तौर पर कहा गया है की राम सेतु को नहीं तोडा जाना चाहिए तो कांग्रेस उसे ही मानने से इनकार कर रही है,मित्रों हम सभी जानते हैं की राम सेतु तोड़ने के पीछे इस सरकार की असली मंशा क्या है,असल में ये भी कांग्रेस की सालों से चली आ रही हिन्दू विरोधी नीतियों में से एक के अलावा कुछ नहीं है,हिन्दुओं के ऊपर अब दिमागी तौर पर हमले किये जाते हैं न की हथियारों से,ये लोग हिन्दुओं को मानसिक रूप से विकलांग बना देना चाहते हैं,
मित्रों,कांग्रेस ने साथ ही अपने काम को सही ठहराने के लिए कारण बताया है की इस योजना पर ८०० करोड़ खर्च हो चुके हैं...
आज इसके विरोध में सुब्रमण्यम स्वामीजी कोर्ट में जाने वाले हैं,और साथ ही उन्होंने कहा है की अगर ८०० करोड़ खर्च हो गए हैं तो इसे प्रधानमन्त्री की तनख्वाह में से काटना चाहिए...(नीचे दिए विडियो में देखें)
वैसे आपने एक बात पे गौर किया है??खुजलीवाल भक्त ऐसी पोस्ट पर नज़र नहीं आते,बस उनके नेता के खिलाफ कुछ पोस्ट कर दो गुड पर मक्खी की तरह भागे दौड़े चले आयेंगे..शायद ये भी अपने नेता की तरह ही हो गए हैं जो हिंदुत्व का मुद्दा आते ही ऐसे गायब होता है जैसे गधे के सर से सिंग..
स्वामीजी का ये कदम तमाचा है उन खुजली भक्तों के मूह पर जिन्हें तीनो लोकों में केवल एक ही इमानदार आदमी नज़र आता है,स्वामीजी भ्रष्टाचार के साथ साथ हिन्दू विरोधियों से भी न केवल लड़ते हैं बल्कि उन्हें मूह तोड़ जवाब भी देते हैं..एक अकेला आदमी कितना कुछ कर रहा है और ये खुजली भक्त अब भी सच्चाई को देखने के लिए तैयार नहीं,अरे बेवकूफों आँखे खोलो और अब तो असली राष्ट्रवादी को पहचानो...
जय हिन्द
http://www.youtube.com/ watch?v=DO57jDgDbRU
कल पूरा दिन राष्ट्रवादी समूहों में रामसेतु की चर्चा ज़ोरों पर थी, बात ही इतनी गंभीर थी,कांग्रेस सरकार जो अक्सर अपने हिन्दू विरोधी फैसलों और मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए मशहूर है,एक और बहुत बड़ा हिन्दू विरोधी फैसला लिया,
मामला हिन्दू धर्म की आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम की निशानी रामसेतु से जुड़ा हो तो ज़ाहिर है हर सच्चे हिन्दू का खून खौल उठेगा..हाँ सेक्युलर और आजकल के कूल ड्यूड लड़कों की बातऔर है,उनके लिए उनका धर्म कोई मायने नहीं रखता...
खैर..... बात ऐसी है की ये मामला असल में काफी पुराना है और तब सुब्रमण्यम स्वामीजी की ही कोशिश एवं अपार मेहनत से सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस सरकार को मजबूर कर दिया राम सेतु को तोड़ने का कार्य रोकने के लिए,और साथ कांग्रेस ने ही दूसरा विकल्प खोजने के लिए पचौरी को जिम्मेदारी सौंपी,और अब जब पचौरी की रिपोर्ट आ गयी और उसमे साफ़ तौर पर कहा गया है की राम सेतु को नहीं तोडा जाना चाहिए तो कांग्रेस उसे ही मानने से इनकार कर रही है,मित्रों हम सभी जानते हैं की राम सेतु तोड़ने के पीछे इस सरकार की असली मंशा क्या है,असल में ये भी कांग्रेस की सालों से चली आ रही हिन्दू विरोधी नीतियों में से एक के अलावा कुछ नहीं है,हिन्दुओं के ऊपर अब दिमागी तौर पर हमले किये जाते हैं न की हथियारों से,ये लोग हिन्दुओं को मानसिक रूप से विकलांग बना देना चाहते हैं,
मित्रों,कांग्रेस ने साथ ही अपने काम को सही ठहराने के लिए कारण बताया है की इस योजना पर ८०० करोड़ खर्च हो चुके हैं...
आज इसके विरोध में सुब्रमण्यम स्वामीजी कोर्ट में जाने वाले हैं,और साथ ही उन्होंने कहा है की अगर ८०० करोड़ खर्च हो गए हैं तो इसे प्रधानमन्त्री की तनख्वाह में से काटना चाहिए...(नीचे दिए विडियो में देखें)
वैसे आपने एक बात पे गौर किया है??खुजलीवाल भक्त ऐसी पोस्ट पर नज़र नहीं आते,बस उनके नेता के खिलाफ कुछ पोस्ट कर दो गुड पर मक्खी की तरह भागे दौड़े चले आयेंगे..शायद ये भी अपने नेता की तरह ही हो गए हैं जो हिंदुत्व का मुद्दा आते ही ऐसे गायब होता है जैसे गधे के सर से सिंग..
स्वामीजी का ये कदम तमाचा है उन खुजली भक्तों के मूह पर जिन्हें तीनो लोकों में केवल एक ही इमानदार आदमी नज़र आता है,स्वामीजी भ्रष्टाचार के साथ साथ हिन्दू विरोधियों से भी न केवल लड़ते हैं बल्कि उन्हें मूह तोड़ जवाब भी देते हैं..एक अकेला आदमी कितना कुछ कर रहा है और ये खुजली भक्त अब भी सच्चाई को देखने के लिए तैयार नहीं,अरे बेवकूफों आँखे खोलो और अब तो असली राष्ट्रवादी को पहचानो...
जय हिन्द
http://www.youtube.com/
No comments:
Post a Comment