Saturday, November 16, 2013

क्या क्रिकेट के फैन इन बातों को जानते हैं ?

क्या क्रिकेट के फैन इन बातों को जानते हैं ?

1 करोड़ की पूंजी से 100 रोजगार बनते हैं 100 करोड़ से 10,000 रोजगार,1000 करोड़ से 1,00,000 रोजगार, 36,000 करोड़ से 3,600,000 रोजगार हर साल स्नातक पास करने वाले लगभग 20 लाख विद्यार्थी होते हैं जिन्हें नौकरी नहीं मिलती. हर साल सिर्फ क्रिकेट से 36 लाख रोजगार नष्ट हो रहा है, जानिए कैसे !

क्रिकेट को स्पोंसर करने वाले विदेशी कंपनियां एक साले में कुल 40 हजार करोड़ का मुनाफा अपने
देश ले जाते हैं, और हैरानी वाली बात यह है की ये कंपनियां ज्यादातर अमेरिकी हैं जो खुद क्रिकेट नहीं खेलता.. BCCI को महज 4 हजार करोड़ का मुनाफा होता है जो पैसा इस देश में ही रहता है. इसका मतलब यह हुआ की हर साल 36 हजार करोड़ का नुकसान क्रिकेट कर रहा है....

यह तो सीधा 36 लाख बेरोजगार लोगों के जिंदगी के साथ विश्वासघात हुआ !इसी कारण चीन,जापान,कोरिया,फ़्रांस,रूस, जर्मनी जैसे विकसित देश इस खेल से दूर रहते हैं वे क्योंकि इसके पीछे अमेरिका और ब्रिटेन के षड़यंत्र को जानते हैं..

कुछ लोग कहते है इस खेल से भारत का नाम होता है और मेरा सबसे बड़ा सवाल यही है की क्या भारत दुनिया में अपने नाम के लिए इस खेल का ही मोहताज है? क्या इस खेल से पहले भारत को दुनिया में कोई नहीं जनता था जो इस खेल के बाद जाने है.....?

खेलना अच्छी बात है खेलना भी चाहिये अच्छे खिलाडीयों को सम्मान भी मिलना चाहिये चाहे वो मेजर ध्यानचंद जी हो या मिल्खा, दारासिंह जी चाहे कपिल और सचिन हो, और खेल को खेल ही रहने दिया जाए तो अच्छा होगा.....

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...