Monday, November 25, 2013

गाँधी के झूठे इतिहास को देश आज भी भुगत रहा है

गाँधी के झूठे इतिहास को देश आज भी भुगत रहा है.
============================
1. सबसे पहला झूठ हम हिन्दुओ पर 800 साल तक मुसलमानों ने राज किया.
अगर ये बात इतिहास की किताबो में पढाई जाती है तो ये बात क्यों छुपाई जाति है की बाप्पा रावल ने 711 के इस्लामिक हमले के बाद आगे बढ़ रहे अरब व् तुर्क मुसल्माओ को राजस्थान की धरती से ऐसा भगाया था की 500 साल तक उस रस्ते भारत आने की उनकी हिम्मत नहीं हुई थी....!!

2. 17 बार मुहम्मद गौरी को धुल चटाने वाले दिल्ली के हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान को आखिरी बार गौरी ने छल से हराया था,
जिसे झूठे इतिहासकारों ने 17 बार से हटा कर 2 बार कर दिया,

3. अलाउद्दीन खिलजी नाम के दुष्ट को मेवाड़ और राजपूतो ने छठी का दूध याद दिला दिया था,
जिसके कारण खिलजी वंश का नाश हो गया था,

4. शिवाजी महाराज ने दक्कन के आदिल शाही सल्तनत को ख़त्म करने के बाद मुग़ल शासको की ईंट से ईंट बजा कर रख दी थी.

5. उनके पौत्र बाजी राव पेशवा ने मुगलों की कब्र में आखिरी कील ठोक कर दिल्ली से मुगलों का नाम मिटाने के बाद चांदनी चौक में गौरी शंकर का प्रसिद्ध मंदिर स्थापित करवाया था,

अंग्रेजो से पहले भारत के लोग विदेशी अर्थात मुसलमानों से लड़ रहे थे,
पर अंग्रेजो से लड़ने में हम इतने व्यस्त हुए की असली विदेशी को भूल गये और आज उन्ही विदेशियों को अपना भाई कहते है....!!

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...