Sunday, October 13, 2013

ना किसी तोप से - ना किसी चोट से....| ये कांग्रेस ख़त्म होगी आपके वोट से..

आखिर एसा क्यों....??
1. जब अन्ना ने लोकपाल बिल के लिए आन्दोलन किया तो कांग्रेस जान चुकी थी कि इस आदमी पर हाथ डालने का मतलब होगा विद्रोह।इसलिए उसने खासकर सोनिया ने अपने एजेंट केजरीवाल के द्वारा षड्यंत्र के तहत उस आन्दोलन को ख़त्म करवा दिया ।
2. जब कांग्रेस्सियो को 2002 के चुनाव में मोदी जी ने धुल चटाई तो ये उसे भी बर्दास्त नहीं कर पाए और आज तक ना जाने कितने ही झूठे केस, इल्जाम लगाए मगर वहाँ भी एक नहीं चली और मोदी जी पहले से ज्यादा ताक़तवर बन कर उभरे ।
3. जब रामदेव ने कांग्रेस के खिलाफ बिगुल फूंका तो इनके पास केजरीवाल जैसा एजेंट नहीं था और होता भी तो रामदेव के आन्दोलन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था इसलिए ताक़त का सहारा लिया और निर्दोशो पर रात के समय लाठी चार्ज करवा दिया | वैसे उन्हें मरवाने का था मन तो मगर किसी ने बात लीक कर दी और रामदेव भाग गए| अब जब खुलकर मोदी के पक्ष में है तो ब्रिटेन में जो हुआ वो किसी से छुपा नहीं और उन्हें ब्रिटेन की जेल में भेजने का पक्का इंतजाम था मगर वहाँ भी किस्मत ने कांग्रेस का साथ नहीं दिया।
4. जब कनिमोझी के चक्कर में उसके बाप ने इनका साथ छोड़ा तो तुरंत ही CBI के छपे शुरू |
5. सन्नी देओल का जैसे ही पता चला की वो मनीष तिवारी के होश ठिकाने लगाने के लिए लुधिआना से उसके खिलाफ लडेगा तो उसके पीछे आयकर विभाग कुत्तो की तरह लगा दिया |
6. Gen. VK Singh ने मोदी के साथ मंच सांझा किया तो एक बेहूदा और बिना सर पैर का इल्जाम उन पर थोपने को मुहीम चला दी |
7. साउथ फिल्मो के सुपर स्टार रजनीकांत ने जैसे ही बीजेपी में जाने की बात कही तो आज उसके सभी खातो की जांच शुरू हो गई |
8. अब आप जल्दी ही फिल्म स्टार मल्लिका शेरावत पर सरकारी तोता CBI के छापे की खबर सूनेंगे क्योंकि वो खुलकर मोदी के समर्थन में प्रचार करेगी....
• क्या ये कांग्रेस की खुली गुंडागर्दी नहीं है....?
• इस कार्यवाही से आप अभी तक कुछ नहीं समझ पा रहे है क्या....???
• ये भारत की जनता को कांग्रेस्सियो का एकदम खुला चैलेंज है कि हम तो ऐसे ही गुंडागर्दी करेंगे तुम जो उखाड़ सकते हो उखाड़ लो अगर दम है तो।
•• अब एक्शन आपको लेना है मित्रो....
ना किसी तोप से - ना किसी चोट से....|
ये कांग्रेस ख़त्म होगी आपके वोट से..

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...