एक कांग्रेस का छात्रनेता था, वह एनएसयुआई का सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी रहा, उसने बहुत कोशिस की कि उसे कांग्रेस का टिकट मिल जाय किसी बङे चुनाव मे, पर असफल रहा !
उसने फिर दिमाग लगाया, अपने बाल और दाढी को बढा लिया, नाम के आगे आचार्य जोङ लिया और बाबा बन गया. सारे बाबा धार्मिक होते हैं ,ये दुनिया का प्रथम धर्मनिरपेक्ष बाबा है.
यह धर्म की चर्चा के लिये हर चैनल पर आकर लोगो को अपने घटिया उपदेशों को सुनाता है और कांग्रेसी एजेंडे को बढाता है.
इसका नाम आचार्य प्रमोद कृष्णन हैं, लोग इसे कांग्रेसी के बजाय बाबा ही समझते हैं !
उसने फिर दिमाग लगाया, अपने बाल और दाढी को बढा लिया, नाम के आगे आचार्य जोङ लिया और बाबा बन गया. सारे बाबा धार्मिक होते हैं ,ये दुनिया का प्रथम धर्मनिरपेक्ष बाबा है.
यह धर्म की चर्चा के लिये हर चैनल पर आकर लोगो को अपने घटिया उपदेशों को सुनाता है और कांग्रेसी एजेंडे को बढाता है.
इसका नाम आचार्य प्रमोद कृष्णन हैं, लोग इसे कांग्रेसी के बजाय बाबा ही समझते हैं !
No comments:
Post a Comment