Saturday, September 14, 2013

आम आदमी पार्टी देती है अपने कार्यकर्ताओं को सैलरी



आम आदमी पार्टी का सच

आम आदमी पार्टी देती है अपने कार्यकर्ताओं को सैलरी, 

आम आदमी पार्टी के लिए काम करने वालों को मिलता है मोटा माल....हो रहा ऐडवांस पेमेंट

आम आदमी पार्टी चंदे मे मिले पैसे का कर रही गलत इस्तेमाल और गलत रिपोर्ट लोगों के सामने पेश कर रही है। जिस ईमेल कैम्पेन मे महज डाटा का पैसा लगता है वो भी एक बार मे डाटा खरीदा जा सकता है वहाँ आम आदमी पार्टी इसपर 13.62 लाख का खर्चा दिखा रही है।

वैबसाइट का एक महीने के मेंटेनेंस का खर्चा आम आदमी पार्टी 1.52 लाख बता रही है इतना तो 10,000 पेज के वैबसाइट के मेंटेनेंस पर भी खर्चा नहीं होता है।

मतलब साफ है की केजरीवाल झूठा खर्चा दिखा कर सारे पैसे अपने जेब मे भर रहा है।

और अब इस पोस्ट पर आम आदमी पार्टी के गुंडे आ कर बवाल मचाएंगे क्यूंकी इसके लिए सैलरी के रूप मे 3.43 लाख रुपये दिये गए हैं वहीं वॉलंटीयर्स को 4.59 लाख रुपये और स्टाफ को 2 लाख रुपये ऐडवांस दिये गए हैं।

अब पैसे खा कर पार्टी का प्रचार करने वाले तो उधम मचाएंगे ही।




No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...