"रामलीला" - गोलियों की रासलीला फिल्म के भडकाऊ और अश्लील पोस्टरों पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने इसके सभी पोस्टरों को हटाने के आदेश दिए हैं...
साथ ही फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और दीपिका को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि "रामलीला" शब्द हिन्दू संस्कृति में पवित्र माना जाता है तथा यह शब्द भगवान राम के जीवन चरित्र से जुड़ा हुआ है. फिल्म का नाम, इसके पोस्टर और प्रचार सामग्री आपत्तिजनक है. कोर्ट ने भंसाली से पूछा है कि क्यों ना आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए...
जिस भी वकील बंधु ने यह याचिका लगाई है, वह बधाईयों का पात्र है. विहिप अथवा भाजपा द्वारा वकीलों का एक संगठन खड़ा होना चाहिए जो हिन्दू भगवानों की जानबूझकर खिल्ली उड़ाने एवं अपमान करने वाले ऐसे "छिछोरों" के खिलाफ पूरे देश में ढेर सारी याचिकाएं लगाई जानी चाहिए, ताकि ये लोग जमानत और कोर्ट के चक्कर में पूरे भारत में चकरघिन्नी होते रहें... ...
साथ ही फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और दीपिका को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि "रामलीला" शब्द हिन्दू संस्कृति में पवित्र माना जाता है तथा यह शब्द भगवान राम के जीवन चरित्र से जुड़ा हुआ है. फिल्म का नाम, इसके पोस्टर और प्रचार सामग्री आपत्तिजनक है. कोर्ट ने भंसाली से पूछा है कि क्यों ना आपके खिलाफ कार्रवाई की जाए...
जिस भी वकील बंधु ने यह याचिका लगाई है, वह बधाईयों का पात्र है. विहिप अथवा भाजपा द्वारा वकीलों का एक संगठन खड़ा होना चाहिए जो हिन्दू भगवानों की जानबूझकर खिल्ली उड़ाने एवं अपमान करने वाले ऐसे "छिछोरों" के खिलाफ पूरे देश में ढेर सारी याचिकाएं लगाई जानी चाहिए, ताकि ये लोग जमानत और कोर्ट के चक्कर में पूरे भारत में चकरघिन्नी होते रहें... ...
No comments:
Post a Comment