साथियो क्या आप जानते हैँ कि नरेँद्र भाई
मोदी का बात-2 पर विरोध करने वाले
तथाकथित "आम आदमी" अरविँद केजरीवाल
की पार्टी के आंतरिक लोकपाल के सदस्य कौन-2
हैँ??
चलिए कोई बात नहीँ अगर
आपको ना पता हो तो मैँ बता देता हूँ।
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम
चलाने का दावा करने वाले अरविँद केजरीवाल के
2 साथियोँ अंजली दमानिया और पाकिस्तान
परस्त प्रशांत भूषण के ऊपर जब भ्रष्टाचार
का आरोप लगा तो केजरीवाल ने आंतरिक
लोकपाल बनाने की घोषणा की और बनाया भी,
लेकिन जाँच की रिपोर्ट आज तक नहीँ आई।
चलिए
जाँच रिपोर्ट छोङिए आपको आंतरिक लोकपाल के
तीनो सदस्योँ के नाम बताते हैँ।
1. ऐडमिरल रामदास
2. जस्टिस भगवानदास
3. इलीना सेन
साथियो एडमिरल रामदास वो व्यक्ति है जिसने भारत
द्वारा परमाणु परीक्षण किए जाने का विरोध किया था और
तब मिसाईल मैन अब्दुल कलाम जी ने इस रामदास
को जमकर लताङा था और इसका जिक्र अब्दुल कलाम ने
अपनी किताब द लुमिनस स्पार्क और इग्नाईटिड माईंडस
मेँ भी किया है।
इलीना सेन नक्सलवादियोँ के जाने-माने सहायक व हमदर्द
विनायक सेन की पत्नी है और आपको बता देँ की विनायक
सेन को छत्तीसगढ हाईकोर्ट ने देशद्रोह के आरोप मेँ
फाँसी की सजा सुनाई थी और उस आदेश के खिलाफ
सभी वामपंथी एकजुट हो गए थे और मामला अब
सुप्रीमकोर्ट मेँ विचाराधीन है।
सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बिनायक सेन
को कांग्रेस ने योजना आयोग का सदस्य बना दिया।
साथियो अब आप ही बताएँ की ऐसे कांग्रेसी और
देशद्रोही वामपंथी और उनके घरवाले जिस पार्टी के
आंतरिक लोकपाल होँ उनसे क्या ये आस की जा सकती है
कि वो हमेँ भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलवाएंगे....?? ???
No comments:
Post a Comment