कुछ मित्र बार बार एक ही रट लगा रहे है की हिन्दू धरम की रक्षा के लिए ही सिक्ख धर्म की स्थापना हुई थी,
उनसे मैं पहले ये पूछना चाहता हु की सिक्खों ने तलवार चलाना, या घुड़सवारी या अन्य हथियारों को चलाना कब सिखा था, और किसने उन्हें ये सब सिखाया था, तो सिखने वाला महान या सिखाने वाला,
क्या ऐसा बोलने वाले किसी भी हिन्दू ने बन्दा बैरागी(संत पंडित लक्ष्मण दास) का नाम सुना है,
नांदेड से चलते हुए इन्होने पंजाब पहुँचने तक मुगलों की लाशो के ढेर लगा दिए थे, सिक्खों को निहंग सिक्ख बनाया, और खालसा सिक्खों को तलवार और अस्त्र शस्त्र से सुसज्जित किया,
यदि सिक्ख हिन्दुओ की ढाल है, तो 15वी शताब्दी से पहले हिन्दू क्या चूड़ियाँ पहन कर बैठे हुए थे,
गुरु गोबिंद सिंह को क्या आवश्यकता पड़ी थी मराठा शूरवीर शिवाजी महाराज से सहायता मांगने की,
हिन्दू अपने इतिहास को ही गलत पढ़ रहा है, अपने ही शूरवीरो को छुपा कर इतिहास को मलिन कर रहा है,
ये कैसी मानसिकता है, ये कैसी विकृति है,
उनसे मैं पहले ये पूछना चाहता हु की सिक्खों ने तलवार चलाना, या घुड़सवारी या अन्य हथियारों को चलाना कब सिखा था, और किसने उन्हें ये सब सिखाया था, तो सिखने वाला महान या सिखाने वाला,
क्या ऐसा बोलने वाले किसी भी हिन्दू ने बन्दा बैरागी(संत पंडित लक्ष्मण दास) का नाम सुना है,
नांदेड से चलते हुए इन्होने पंजाब पहुँचने तक मुगलों की लाशो के ढेर लगा दिए थे, सिक्खों को निहंग सिक्ख बनाया, और खालसा सिक्खों को तलवार और अस्त्र शस्त्र से सुसज्जित किया,
यदि सिक्ख हिन्दुओ की ढाल है, तो 15वी शताब्दी से पहले हिन्दू क्या चूड़ियाँ पहन कर बैठे हुए थे,
गुरु गोबिंद सिंह को क्या आवश्यकता पड़ी थी मराठा शूरवीर शिवाजी महाराज से सहायता मांगने की,
हिन्दू अपने इतिहास को ही गलत पढ़ रहा है, अपने ही शूरवीरो को छुपा कर इतिहास को मलिन कर रहा है,
ये कैसी मानसिकता है, ये कैसी विकृति है,
No comments:
Post a Comment