Thursday, May 2, 2013

इन्टरनेट पर पिछले तीन साल से एकजुटता

कुछ तथ्य पेश कर हा हु भारतीय युवा वर्ग के
इन्टरनेट पर पिछले तीन साल से एकजुट होने से
क्या-क्या देश में फर्क देखने कोमिला है.
1 देश में कही भी कोई भी घटना हो जल्द ही इन्टरनेट
के जरिये सब को मालूम हो जाती है.
2 सरकार की काली करतूतों का सभी को पता चल
रहा है.
3 देश के खिलाफ साजिश करने वालो को बुरी तरह से
नंगा किया जाता है.
4 कसाब जैसे को फ़ासी युवाओ की एकजुटता से हुई.
5 ओवास्सी जैसे के खिलाफ कारेवाही युवाओ की वजह
से हुई.
6 अफजल को फ़ासी का एक श्रेय युवाओ
को भी जाता है.
7 मोदी जी के खिलाफ गलत धारना रखने
वालो की सोच बदली है.
8 बिकाऊ मीडिया का सच सब के सामने आ रहा है.
9 भारतीय इतिहास का सच सब को पताचल रहा है,
जिसे कांग्रेस्सियो ने अपने अनुसार बदला है.
10 बस भाइयो ऐसे ही लगे रहे और एक बार
मोदी जी को PM बनवा डालो.
फिर यह सब कुछ अपने आप बदल जायेंगा.

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...