सुब्रह्मण्यम स्वामी अब भाजपा में शामिल
जनता पार्टी के अध्यक्ष राष्ट्रवादी सुब्रह्मण्यम स्वामी ने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय के दिया है .अब वे भाजपा के नेता हो गए हैं. विलय की योजना बहुत दिनों से चल रही थी जो आज संपन्न हो गयी है इससे भाजपा को मजबूती मिलेगी.
सुब्रह्मण्यम स्वामी के इस सराहनीय क़दम की राष्ट्रवादियों को बहुत दिनों से इन्तजार था.
सुब्रमन्यम स्वामी जी के भाजपा मेँ शामिल होने के बाद काँग्रेस बहुत गहरे संकट मेँ फँस गयी है स्वामी जी इससे पहले चिदंबरम,सोनिया तक को कौर्ट मेँ घसीट चुके हैँ।वो नरेँद्र मोदी की तरह बहुत आक्रामक रहते हैँ और कटटर हिँदू हैँ स्वामी जी के आने के बाद जो भाजपा अभी आक्रामक हैँ वो अब और आक्रामक हो जायेगी और अब काँग्रेस को कोर्ट तक घसीटेगी। स्वामी जी जब अकेले काँग्रेस को कोर्ट ले जा सकते हैँ तब उनके भाजपा मेँ शामिल होने के बाद काँग्रेस अब बिल्कुल रछात्मक हो जायेगी क्यूँ कि स्बामी जी के पास काँग्रेस के हर घोटाले के पुख्ता सबूत हैँ। और सोनिया का पूरी काँग्रेस पार्टी को स्वामी जी से ना उलझने का साफ आदेश है। क्यूँ कि स्वामी जी के पास सोनिया के कालेधन के पुख्ता सबूत हैँ। भाजपा मेँ आने के बाद अब स्बामी जी काले धन के ऊपर काँग्रेस को बहुत बुरी तरह घेरेँगे और पूरी भाजपा इस मुददे पर बहुत आक्रामक हो जायेगी
No comments:
Post a Comment