Wednesday, August 28, 2013

मुजफ्फर नगर मेँ भड़का साम्प्रदायिक दंगा



यूपी के मुजफ्फर नगर मेँ भड़का साम्प्रदायिक दंगा दो हिँदूँओँ समेत तीन की मौत यूपी के मुजफ्फर नगर जिले मेँ 2 हिँदू लड़कियाँ अपने कजिन गौरव के साथ स्कूल जा रही थी कि तभी शाहनवाज नाम का एक शांतिदूत उन्हे छेड़ने लगा ,गौरव चुपचाप अपनी बहनोँ को घर छोड़कर अपने कुछ मित्रोँ के साथ वापस आया और शाहनवाज की जम के पिटाई कर दी ,तभी एरिया के लोकल मुसलमान शाहनवाज को बचाने दौड़े और गौरव के दो साथियोँ को पीट-पीटकर मार डाला ॥बाद मेँ अस्पताल ले जाते वक्त शाहनवाज की भी मौत हो गयी॥ पूरे जिले के हिँदूओँ मेँ घटना और प्रशासन के प्रति काफी रोष है आये दिन मुसलमान युवक कॉलेज जाने वाली हिँदू लड़कियोँ को छेड़ते हैँ॥ तनाव के मद्देनजर पूरे इलाके मेँ कर्फ्यू लगा दिया गया है॥

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...