Monday, August 12, 2013

बहन माया वती



लो भाई,
अब तो BMW(बहन माया वती) ने भी जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की मांग की है,
असल में हुआ ये है की BSP के नेता के बेटे की भी मुसलमान दंगाईयो ने गोली मार कर हत्या कर दी जो की दलित थे,
चलो इसी बहाने मायावती को दलितों की याद तो आई, ये तो पता चला की मुसलमान किसी का सगा नहीं होता, केवल दलितों को भड़काने के लिए, उन्हें बाकी हिन्दुओ से अलग करने के लिए ये मूलनिवासी नाम का थोथा गढ़ा गया है,
देर आये दुरुस्त आये,
मायावती की इस मांग का पुरजोर समर्थन, 100-100 बार नमन मायावती को,
साथ ही उन मूर्खो को सलाह जो इन विदेशी मुसलमानों को अपना भाई मानते है,
जिसने तुम्हारी बहनों का बलात्कार किया, तुम्हारे घरो में आग लगाईं, तुम्हारे परिजनों की हत्या की, उन मुसलमानों को भाई कहना मुर्खता है,,
मायावती ने तो सीधे सीधे राज्य सरकार पर ही दंगो और दंगाईयो को शह देने का आरोप लगाया की राज्य सरकार के गृह मंत्री सज्जाद किचलू खुद उस समय दंगाईयो के साथ थे और उनकी दंगो को मौन सहमती थी,
कश्मीर सरकार हाय हाय,
उमर अब्दुल्ला हाय हाय,

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...