Sunday, August 4, 2013

नरेश अग्रवाल की कहानी


आज नरेश अग्रवाल का बयान देखा -"राजा जो भी करता है एकदम ठीक और सही करता है ..राजा के आदेश पर किसी को भी ऊँगली उठाने का अधिकार नही है"

यूपी के बहार के मित्र इस गिनीज बुक रिकार्ड में दलबदल का रिकार्ड दर्ज करवाने वाले नरेश अग्रवाल की कहानी नही जानते होंगे ..

१९८६ से लेकर आजतक ये इसकी तशरीफ का एलाइन्मेन्ट किसी भी मिस्त्री ने ठीक नही कर पाया ..कमबख्त किसी भी पार्टी में पांच साल से ज्यादा नही टिकती .. लेकिन ये बिना पेंदे का लोटा सिर्फ उसी पार्टी में शामिल होता है जिसकी सरकार बनी हो या बनने वाली हो .. इमान, मुद्दे, आत्मसम्मान,आदि शब्द जैसे इसके डिक्शनरी में है ही नही |

जब यूपी में कांग्रेस की तूती बोला करती थी तब ये घोर कांग्रेसी था .... फिर जब यूपी में बीजेपी मजबूत हुई तो ये कुछ कांग्रेसियो को तोडकर लोकतान्त्रिक कांग्रेस बनाकर कल्याण सिंह सरकार में मंत्री बन गया ..फिर जब मुलायम सिंह की सत्ता आई तो ये घोर समाजवादी बन गया ..फिर जब मायावती की सत्ता आई तो ये घोर बसपाई बन गया ..फिर वापस जब अखिलेश की सत्ता आई तो ये घोर सपाई बन गया |

यूपी के लोग इसके बारे में कहते है ये किसी भी पार्टी की टोपी फेकता नही है बल्कि बक्से में रख देता है क्योकि पांच साल के बाद पता नही कौन से पार्टी की टोपी पहननी पड़े |

ये यूपी के चंद उन राजनीतीक लोगो में शामिल है जिन्होंने राजनीती के माध्यम से अरबो का साम्राज्य खड़ा किया है .. इसकी कुल सम्पति लगभग तीन सौ करोड़ के आसपास होगी ..जिसमे दिल्ली में एक बगला, लखनऊ के चार चार आलिशान बंगले, हरदोई, संडीला में कई सौ एकड़ जमीन और शापिंग माल, लखनऊ और बरेली के मॉल, मुंबई में दो फ़्लैट, आदि शामिल है

मुझे याद है जब यूपी के चुनाव का बिगुल बज चूका था तब ये एन पहले बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गया ..तब एक टीवी चैनेल पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने कहा की अब यूपी में अगली सरकार सपा की बनेगी .. लोगो ने पूछा आप को कैसे पता ? तो प्रभु चावला ने कहा की नरेश अग्रवाल यूपी की सत्ता के बैरोमीटर है चुनाव के पहले वो जिस दल में शामिल हो तो समझ लो की उसी पार्टी की सरकार बनने वाली है |


No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...