Sunday, March 31, 2013

क्या कोई केजरीवाल और "आप" का अँधा समर्थक बता सकता है


क्या कोई केजरीवाल और "आप" का अँधा समर्थक बता सकता है की प्रशांत भूषण अपने घर और फॉर्म हाउस के बिजली का बिल रेगुलर क्यों भर रहे है ? खुद केजरीवाल अपने घर और ऑफिस का बिजली का बिल रेगुलर भर रहे है ..

कुमार विश्वास के दिल्ली स्थित पीआर ऑफिस का बिजली का बिल रेगुलर भरा जा रहा है |

ये बात खुद दिल्ली बिजली बोर्ड ने लोगो को बताया है .. तो फिर चरित्र में इतना दोगलापन क्यों ?

सोचो मित्रो, ये गैंग खुद अपना बिजली का बिल रेगुलर भर रही है क्योकि यदि एक बार कनेक्शन कट गया तो दुबारा जुडवाने में कई कागजी प्रक्रिया करनी पडती है .. और बाकि रकम पर चक्रवृधि ब्याज देना पड़ता है

असल में शीला दीछित ही खुद इस गैंग से सुपारी देकर अपना विरोध करवा रही है .. ताकि जनता का गुसा और विरोध बट जाये और उसका सीधा फायदा कांग्रेस को मिले |

मित्रो सोचिये जिसने भी कांग्रेस का विरोध किया उसके पीछे कांग्रेस सरकार लग गयी और उसे किसी न किसी केस में फंसा दिया .. फिर केजरीवाल के उपर कांग्रेस इतनी मेहरबान क्यों है ?

एक रिटायर आयकर कमिश्नर देशबन्धु गुप्ता ने जब कांग्रेस के खिलाफ बोला तो उनके बेटे को तबादला करके इन्क्रीमेंट रोककर, और सीआर तक खराब कर दिया गया | खुद गुप्ता जी को पेंशन में भी काफी तकलीफ हुई |

बाबा रामदेव के उपर दर्जनों केस दर्ज करवा दिए ..

करुणानिधि के समर्थन वापस लेते ही पांच घंटे के भीतर सीबीआई का छापा डलवा दिया |
राबर्ट बढेरा के जमीन की लूट की पोल खोलने वाले आईएएस अधिकारी का हर हप्ते तबादला हो रहा है |

फिर यदि केजरीवाल सच में कांग्रेस के खिलाफ है तो उनकी पत्नी एक ही जगह दिल्ली में ही 15 सालो से नौकरी क्यों कर रही है ? क्या कांग्रेस और केजरीवाल में ये डील हुई है की आप मेरी बीबी को दिल्ली में ही रखना ताकि मै फ्री होकर आपका नकली विरोध कर सकूं ? जबकि आयकर उपायुक्त का तबादला अंडमान सहित पुरे भारत में कही भी हो सकता है |

खुद केजरीवाल १८ सालो तक इनकम टैक्स कमिश्नर रहे ... उन्होंने कितने बीजेपी या कांग्रेस के नेताओ के घर छापा मारकर बेनकाब किया ?

मित्रो, अपनी बुद्धि लगाओ ... नारे सिर्फ सुनने में अच्छे लगते है .

1 comment:

  1. aap gadhe ho agar sheela apna virodh karwa rahi thi kejriwal se haar kaise gai, dusri baat congress ne kejriwal ke rishtedaron tak ko pareshan kiya hai ki vo unke khilaf kuch bole. pahle aankhon par lagi patti hataiye aur modimania se bahar nikaliye varna jo 65 sal se hota aaya hai aage bhee vahi hoga. jai hind jai bharat.

    ReplyDelete

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...