केजरीवाल का चक्रव्यूह :
नवम्बर में होने वाले दिल्ली चुनाव से पहले,
हम अन्ना को माहोल बनाने के लिए अनशन पे बैठाएंगे, शुरू में हम अनशन में नहीं शामिल होंगे लेकिन अन्ना की सेहत खराब होने पर अरविन्द खुद एक जननायक की तरह उनका अनशन तुडवाएंगे और जन्लोक्पाल को लाने की प्रतिज्ञा करते हुए अन्ना की लायी भीड़ को वोट में बदल देंगे,
माहौल बनाने के लिए कांग्रेस से सेटिंग हो चुकी है, वो दिग्गी, सिब्बल जैसो से हमारे खिलाफ बयानबाजी करवाएंगे, जिस से लोगो में सन्देश जाएगा की मेन विपक्ष हम ही हैं, और फिर मेडियाई सांठगाँठ के दम पे हम आम जनता को ये सन्देश पहुंचा पायेंगे की बीजेपी दिल्ली में है ही नहीं..
इसी क्रम में अगस्त में हमने अमिताभ अजय देवगन की आने वाली फिल्म को भी हथियार बनाने की ठान ली है, जिसका निर्माण सरकार के इशारे पे हमने मिलकर ही कराया है..
अब तुम टाइमिंग देखना संघियों कैसे तुम्हारे नीचे से जमीन निकलती है, क्यूंकि आम जनता हमेशा कटती थी कटती है कटती रहेगी.
कृपया अंदरूनी प्लानिंग को संघियों के साथ शेयर न करैं. जय अरविन्द.....
नवम्बर में होने वाले दिल्ली चुनाव से पहले,
हम अन्ना को माहोल बनाने के लिए अनशन पे बैठाएंगे, शुरू में हम अनशन में नहीं शामिल होंगे लेकिन अन्ना की सेहत खराब होने पर अरविन्द खुद एक जननायक की तरह उनका अनशन तुडवाएंगे और जन्लोक्पाल को लाने की प्रतिज्ञा करते हुए अन्ना की लायी भीड़ को वोट में बदल देंगे,
माहौल बनाने के लिए कांग्रेस से सेटिंग हो चुकी है, वो दिग्गी, सिब्बल जैसो से हमारे खिलाफ बयानबाजी करवाएंगे, जिस से लोगो में सन्देश जाएगा की मेन विपक्ष हम ही हैं, और फिर मेडियाई सांठगाँठ के दम पे हम आम जनता को ये सन्देश पहुंचा पायेंगे की बीजेपी दिल्ली में है ही नहीं..
इसी क्रम में अगस्त में हमने अमिताभ अजय देवगन की आने वाली फिल्म को भी हथियार बनाने की ठान ली है, जिसका निर्माण सरकार के इशारे पे हमने मिलकर ही कराया है..
अब तुम टाइमिंग देखना संघियों कैसे तुम्हारे नीचे से जमीन निकलती है, क्यूंकि आम जनता हमेशा कटती थी कटती है कटती रहेगी.
कृपया अंदरूनी प्लानिंग को संघियों के साथ शेयर न करैं. जय अरविन्द.....
No comments:
Post a Comment