Wednesday, July 24, 2013

डॉ स्वामी




डॉ suwramanyam .स्वामी ने कहा है की राहुल गाँधी बुद्धू है और वो ड्रग्स लेता है. अगर है किसी कांग्रेसी में दम है तो डॉ स्वामी पर कोर्ट केस करके दिखाए। क्या आप जानते हैं एक बार कांग्रेसियों ने भारत के बाहर दुसरे देश डॉ स्वामी पर सोनिया के विरोध में मानहानि का दावा किया। तय तारीख पर स्वामीजी कोर्ट में पहुंचे. कार्यवाही शुरू होते ही स्वामीजी ने जज से कहा की मैं सोनिया गाँधी से cross questioning करना चाहता हूँ, कृपया उन्हें कटघरे में बुलाया जाए. ये सुनते ही कांग्रेसियों के पसीने छूट गए और उन्होंने वो केस तुरंत ही वापस ले लिया उसके बाद, एक बार स्वामीजी को परेशान करने के लिए कांग्रेसियों ने उनपर करीबन, १०० मानहानि के केस कर दिए ताकि वे उलझे रहें और कांग्रेस की पोल खोलना बंद कर दे. आप हैरान हो जायेंगे की स्वामीजी ने वे सारे १०० के १०० केस केवल एक ही दिन में खारिज करवा लिए। उसके बाद कांग्रेसियों की कभी हिम्मत नहीं हुई की स्वामीजी को कुछ कह सकें या उनके रास्ते में आयें. मीडिया को सख्त हिदायत दे दी गयी की इस इंसान को कभी भी कवरेज न दें यही कारण है की स्वामीजी के कार्यों की जानकारी आप सबको केवल सोशल मीडिया व् इन्टरनेट पर ही मिलती है..बिकाऊ मीडिया में नहीं..

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...