कजरी भक्तो अब देखते है कजरी अम्बानी के खिलाफ बोलता है के नहीं अब पता चलेगा कजरी सच बोल रहा था या झूट अगर झूट बोल रहा था तो चुप हो जाएगा अगर सच तो सबूत देगा अम्बानी के खिलाफ कोर्ट में
अम्बानी ने कोर्ट में 1000 करोड़ का मुकदमा करा है कजरी पर मान हानि का
http://m.newshunt.com/in/hindi/rajasthan-patrika/home/27547501
मुंबई। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (आरइंफ्रा) ने बंबई उच्च न्यायालय में आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ 100 करोड़ रूपये की मानहानि का मंगलवार को मुकदमा दायर किया है। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने आरोप लगाया था कि आरइंफ्रा ने महाराष्ट्र विद्युत नियामकीय आयोग (एमईआरसी) के साथ मिलीभगत कर उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क वसूला था। न्यायमूर्ति एस.जे. कथावाला ने याचिका विचारार्थ स्वीकार करते हुए पार्टी के तीन प्रतिनिधियों को 7 मार्च को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया। आम आदमी पार्टी की संयोजक अंजलि दमनिया, प्रीति शर्मा मेनन और सतीश जैन को अदालत में पेश होने को कहा गया है।
अम्बानी ने कोर्ट में 1000 करोड़ का मुकदमा करा है कजरी पर मान हानि का
http://m.newshunt.com/in/hindi/rajasthan-patrika/home/27547501
No comments:
Post a Comment