Friday, March 21, 2014

Modernization" के कुछ कुछ लक्षण

Modernization के कुछ कुछ लक्षण


पहले जो गाने कुछ पुरुष रात के अंधेरे में मुंह छुपाकर
कोठे पर जाकर सुनते थे, आज उसे हम अपने घर में बहन
बेटियों का साथ सुनते हैं जिसे हमने'आइटम
सोंग्स'का नाम दिया है।

पहले आइटम सोंग्स करने वाले
अभिनेत्री को बी ग्रेड में रखा जाता था,
आज'ए ग्रेड'की अभिनेत्री ऐसी अश्लील
हरकतों को पर्दे पर दिखाकर
अपनी कलाकारी सिद्ध कर पुरस्कार लेती हुई
दिखाई देती हैं !!

पहले पॉर्न फिल्मों की अभिनेत्रीको घृणा से
देखा जाता था, अब देश के जाने माने निर्देशक
उन्हे फिल्मों में ब्रेक देते हैं। अतः अब भारतीय
अभिनेत्रियाँ और किशोरियों के लिए
फिल्मों में ब्रेक के लिए एक नयी दिशा मिल
गयी और इस दिशा में अवश्य पहल करेंगी!!!

पहले अश्लील फिल्में कामी लोग बंद कमरे में देखते
थे, अब वे देश के मुख्यालयों में खुलेआम
देखी जाती हैं !!

पहले हम शराब पीना, गाली देना, जुआ
खेलना इसे निकृष्ट कृति मानते थे,अब वह सब हमारे
आधुनिक होने के लक्षण हैं !!

पहले स्त्री के तन से आचल न गिरे ऐसा प्रयास
माँ सिखाती थी, अब माँ अपने
बच्चियों को पूरे विश्व के सामने नग्न होने के
लिए "Beauty Contest" और "Modeling" में ले
जाती हैं, जहां Swimming Suit राउंड होता है और
पूरे विश्व के लोग उसे आनंद से अपने परिवार के
साथ देखते हैं !!

वाह रे 'Modernisation'रूपी असुर, तूने मात्र 50 वर्ष
में हमारे लाखों वर्ष की संस्कृति को निगल
लिया और भारत को 'इंडिया' बना दिया |

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...