केजरीवाल पर 11 सवाल दागे हैं। ये हैं अश्विनी उपाध्याय के 11 सवाल-
1- आप पार्टी के लोकसभा टिकट खरीदने-बेचने वाले AAP के नेताओं पर कब कार्रवाई करेंगे?
2- आम आदमी पार्टी के अधिकतर टिकट पहले से तय थे। आप टिकट के लिए आवेदन करने वाले लोगों से कब माफी मांगेंगे?
3-पार्टी के अंदर लोकतंत्र की कमी है। इसके लिए आप नैशनल काउंसिल की बैठक कब बुलाएंगे?
4-आप जिंदल और GMR के खिलाफ कब बोलेंगे? आपका करप्शन पर दोहरा रवैया क्यों है?
5- आप परवेज खालिद, योगेश दाहिया, युद्धबीर ख्यालिया आदि भ्रष्ट उम्मीदवारों के नाम कब वापस लेंगे?
6- आप ऊपर से थोपे गए उम्मीदवारों राजमोहन गांधी, आशीष खेतान, आशुतोष आदि को कब वापस लेंगे?
7-श्रीनगर से आतंकवादी समर्थक रजा मुजफ्फर भट्ट का टिकट कब कैंसल होगा?
8- आप महिलाओं को 33 फीसदी लोकसभा टिकट कब देंगे?
9-आप अन्ना हजारे के 17 और मेरे 11 सवालों के जवाब कब देंगे?
10-आप सीआईए, आईएसआई,फोर्ड फाउंडेशन और अन्य विदेशी फंड पाने वाले लोकसभा उम्मीदवारों के नाम कब वापस लेंगे?
11- आप 8 दिसंबर को दिल्ली के नतीजों के बाद पार्टी जॉइन करने वाले मौकापरस्त उम्मीदवारों के नाम कब वापस लेंगे?
-------------------
"खामोश .. नामाँकूल सवाल पूछना तुम्हारा काम नही मेरा काम है" खुजलिवाल
1- आप पार्टी के लोकसभा टिकट खरीदने-बेचने वाले AAP के नेताओं पर कब कार्रवाई करेंगे?
2- आम आदमी पार्टी के अधिकतर टिकट पहले से तय थे। आप टिकट के लिए आवेदन करने वाले लोगों से कब माफी मांगेंगे?
3-पार्टी के अंदर लोकतंत्र की कमी है। इसके लिए आप नैशनल काउंसिल की बैठक कब बुलाएंगे?
4-आप जिंदल और GMR के खिलाफ कब बोलेंगे? आपका करप्शन पर दोहरा रवैया क्यों है?
5- आप परवेज खालिद, योगेश दाहिया, युद्धबीर ख्यालिया आदि भ्रष्ट उम्मीदवारों के नाम कब वापस लेंगे?
6- आप ऊपर से थोपे गए उम्मीदवारों राजमोहन गांधी, आशीष खेतान, आशुतोष आदि को कब वापस लेंगे?
7-श्रीनगर से आतंकवादी समर्थक रजा मुजफ्फर भट्ट का टिकट कब कैंसल होगा?
8- आप महिलाओं को 33 फीसदी लोकसभा टिकट कब देंगे?
9-आप अन्ना हजारे के 17 और मेरे 11 सवालों के जवाब कब देंगे?
10-आप सीआईए, आईएसआई,फोर्ड फाउंडेशन और अन्य विदेशी फंड पाने वाले लोकसभा उम्मीदवारों के नाम कब वापस लेंगे?
11- आप 8 दिसंबर को दिल्ली के नतीजों के बाद पार्टी जॉइन करने वाले मौकापरस्त उम्मीदवारों के नाम कब वापस लेंगे?
-------------------
"खामोश .. नामाँकूल सवाल पूछना तुम्हारा काम नही मेरा काम है" खुजलिवाल
No comments:
Post a Comment