Friday, March 28, 2014

आपा के चार नेताओ पर रेप का आरोप

आम आदमी पार्टी के नेताओ कि एक और करतूत :- ग्वालियर कि महिला कार्यकर्ता का एक साल तक पार्टी कार्यालय में बुला कर ४ कार्यकर्ताओ द्वारा लगातार सामूहिक यौनशोषण किया गया जिनमे से एक तो पार्टी के टिकट पर लोकसभा प्रत्याशी भी है और फिर उस महिला को डराया और धमकाया गया। नैतिकता, ईमानदारी जैसी बड़ी बड़ी बाते करने वाले इन टोपीवाज़ गुंडों के सरदार श्रीमान एके 49 अब क्या करेंगे और कहेंगे ? ये टोपीवाज़ इस हद तक गिरे हुए है कि जब महिला पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंची तो हमारे ग्वालियर की महिला प्रत्यासी ने स्वयं एक महिला होते हुए भी उस महिला कार्यकर्ता को रिपोर्ट दर्ज ना करने के लिए मजबूर करने की कोशिस की यह बहुत ही शर्मनाक है। आरोप लगा लगाकर राजनेतिक चर्चा में आये इन टोपीवाज़ो ने बेशर्मी की सारी हदे ही तोड़ दी है, और अब बेशर्मी से कह रहे है कि इनकी छवि धूमिल करने के लिए महिला द्वारा अनर्गल आरोप लगाये जा रहे है। आखिर इन अराजक्तावडियो की छवियाँ ही क्या है ? जो कोई ख़राब करने की कोशिश करेगा वो भी एक शादी शुदा महिला जो अपनी गुहार एके-49 तक से लगा चुकी पर वह से भी दुत्कार दी गई। यह घटना एक प्रश्नचिन्ह है आम आदमी के नाम पर दूकान चलाने वाले इन गुंडों पर। थू है इनकी सोच और इन पर।




No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...