Monday, March 10, 2014

आज तक चैनल और केजरीवाल की मिलीभगत का खुलासा

आज तक चैनल और केजरीवाल की मिलीभगत का खुलासा !!!

यह छोटा सा विडियो देखिये और आप समझ जायेंगे की मीडिया कैसे केजरीवाल जैसे जीरो को हीरो बना रही है 

ये लोग इंटरव्यू का कौन सा भाग दिखाना है कौन सा नहीं, ये तय करते है.
यहाँ तक की भगत सिंह का भी जिक्र करते है.

https://www.youtube.com/watch?v=yRGNTXDO7dI

इस विडिओ को .. इसे आजतक के ही एक कर्मचारी ने गुप्त रूप से सार्वजनिक किया है .. इंटरव्यू के पहले केजरीवाल और पुन्य प्रसून में सेटिंग हो रही है की मै क्या पूछूँगा और उसका आप क्या जबाब देंगे ... केजरीवाल साफ़ साफ़ कहता है की आप मेरे से ये सवाल पूछना .. अंत में कहता है की कोई ऐसा सवाल मत पूछना की जिससे मेरी पार्टी की इमेज खराब हो

और मजे की बात देखिये ...ये दोगला आज मथुरा में कह रहा था की नरेंद्र मोदी की मीडिया के साथ सेटिंग है


No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...