आम आदमी पार्टी के 242 उम्मीदवारों की एनालिसिस-
1. 85 उम्मीदवार वामपंथी हैं जिसमे से 23 माओवाद समर्थक हैं.....कहीं ना कहीं फिर से ये बात सही साबित हो रही है की आप नक्सलियों की पार्टी है|
2. 47 उम्मीदवार मीडीयाकर्मी हैं.....आप को उसके जनाधार के तुलना मे कई गुना ज़्यादा मीडीया कवरेज क्यूँ मिलता है अब बताने की ज़रूरत नही है|
3. 39 उम्मीदवारों पर सीरीयस मामलों मे एफआइआर दर्ज हैं....अब हो गयी इनकी लड़ाई भ्रष्टाचार से|
4. 34 उम्मीदवार एनजीओ से संबंध रखते हैं....फ़ोर्ड फाउंडेशन का काला सच खुद-ब-खुद साबित हो रहा है.....क्या यही कारण था की केजरीवाल के लोकपाल मे एनजीओ को बाहर रखा गया था ताकि उनके गैंग को कवर किया जा सके|
5. 7 उम्मीदवार ग्लॅमर की दुनिया से हैं.....वैसे भी आम आदमी पार्टी के लोग काफ़ी अच्छी नाटकबाजी कर लेते हैं उसके बावजूद भी मशहूर लोगों की क्या ज़रूरत थी ये बात समझ नही आती|
6. 30 उम्मीदवार बाकी सभी फील्ड्स से हैं (मुख्यतः कॉर्पोरेट सेक्टर से)|
क्या यहीं है देश की आबादी मे आम आदमी का अनुपात....दूसरों से हमेशा सवाल करने वाले केजरीवाल कभी जवाब भी दे दिया कीजिए..... आप के समर्थकों से अनुरोध है की हो सके तो सोशल मीडीया के माध्यम से हीं अपनी बात पहुचा दीजिए....
1. 85 उम्मीदवार वामपंथी हैं जिसमे से 23 माओवाद समर्थक हैं.....कहीं ना कहीं फिर से ये बात सही साबित हो रही है की आप नक्सलियों की पार्टी है|
2. 47 उम्मीदवार मीडीयाकर्मी हैं.....आप को उसके जनाधार के तुलना मे कई गुना ज़्यादा मीडीया कवरेज क्यूँ मिलता है अब बताने की ज़रूरत नही है|
3. 39 उम्मीदवारों पर सीरीयस मामलों मे एफआइआर दर्ज हैं....अब हो गयी इनकी लड़ाई भ्रष्टाचार से|
4. 34 उम्मीदवार एनजीओ से संबंध रखते हैं....फ़ोर्ड फाउंडेशन का काला सच खुद-ब-खुद साबित हो रहा है.....क्या यही कारण था की केजरीवाल के लोकपाल मे एनजीओ को बाहर रखा गया था ताकि उनके गैंग को कवर किया जा सके|
5. 7 उम्मीदवार ग्लॅमर की दुनिया से हैं.....वैसे भी आम आदमी पार्टी के लोग काफ़ी अच्छी नाटकबाजी कर लेते हैं उसके बावजूद भी मशहूर लोगों की क्या ज़रूरत थी ये बात समझ नही आती|
6. 30 उम्मीदवार बाकी सभी फील्ड्स से हैं (मुख्यतः कॉर्पोरेट सेक्टर से)|
क्या यहीं है देश की आबादी मे आम आदमी का अनुपात....दूसरों से हमेशा सवाल करने वाले केजरीवाल कभी जवाब भी दे दिया कीजिए..... आप के समर्थकों से अनुरोध है की हो सके तो सोशल मीडीया के माध्यम से हीं अपनी बात पहुचा दीजिए....
No comments:
Post a Comment