Friday, March 7, 2014

केजरीवाल पहले अपने नेता अश्विनी कुमार की

केजरीवाल पहले अपने नेता अश्विनी कुमार की सात मांगे पूरी करें फिर सवाल करे मोदी से-

1. खालिद परवेज और युद्धबीर खयालिया जैसे करप्ट लोगों का टिकट वापस लिया जाए और सभी करप्ट पॉलिटिशन जैसे नवीन जिंदल का विरोध किया जाए।

2. आशुतोष, सविता भट्टी, डॉ. राजन सुशांत जैसे अवसरवादी लोग, जो 8 दिसंबर के बाद पार्टी से जुड़े, का टिकट रद्द किया जाए।

3. राजमोहन गांधी, आदर्श शास्त्री जैसे पैराशूट कैंडिडेट्स की जगह स्थानीय लोगों को टिकट दिया जाए।

4. मेधा पाटकर, गोपाल राय, आलोक अग्रवाल, कमल चेनॉय, सोनी सोरी जैसे नक्सल और माओवादी समर्थकों के टिकट वापस लिए जाएं।

5. आतंकवादियों और अलगाववादियों का समर्थन करने वाले कमाल फारुकी, संदीप पांडे, रजा मुजफ्फर जैसे लोगों को टिकट न दिया जाए।

6. सीआईए और फोर्ड फाउंडेशन से फंड पाने वालों मीरा सान्याल, एडमिरल रामदास और सारा जोसेफ के टिकट वापस हों।

7. नैशनल काउंसिल और संस्थापक सदस्यों की बैठक बुलाकर संशोधन वापस लिए जाएं, शक्ति का विकेंद्रीकरण हो और पार्टी में स्वराज लागू करें।



Embedded image permalink

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...