भारत माँ को डायन कहने वाले आज़म खान की तलाशी लेने पर भारत ने कल रात में ही अमेरिका से विरोध जताया .. जबकि ये अमेरिका का अपना सुरक्षा प्लान है की जिसकी भी चाहे वो अपनी भूमि पर तलाशी ले सकता है ..
लेकिन भारत की भ्रष्ट सरकार ने तब अमेरिका से अपना विरोध क्यों नही जताया जब अमेरिका ने भारत के एक राज्य के तीन बार लोकतान्त्रिक तरीके से चुने गये मुख्यमंत्री को वीजा देने से इंकार कर दिया था जबकि मोदी के पास डिप्लोमेटिक पासपोर्ट है ??
उस वक्त कई बुद्धिजीवी लोगो, कानूनविद, और विदेश मामलो के जानकर लोगो ने इस पर बहुत आश्चर्य जताया था की आखिर भारत सरकार ने इस मामले में अमेरिका से विरोध क्यों नही जताया ? ये मोदी का अपमान नही था बल्कि ये भारत का अपमान था क्योकि मोदी पुलिस के दम पर सत्ता पर नही है बल्कि उनको जनता ने चुना है |
मित्रो, जब चेचेन्या पर रूस ने हमला करके उसे अपने कब्जे में लिया था और वहाँ मौजूद सात हजार मुस्लिम आतंकवादी को मार डाला था ..तो बाद में रूस ने चेचेन्या ओपरेशन के जनरल को साइबेरिया का गवर्नर बनाया था .. जिनका वीजा अमेरिका ने ठुकरा दिया था .. रूस ने तुरंत ही अपने राजदूत को अमेरिका से वापस बुला लिया था और मास्को के अमेरिकी दूतावास के सभी कर्मचारियों को रूस छोड़ने के आदेश दे दिए थे ... जिससे अमेरिका ने माफ़ी मांगते हुए तुरंत ही उस जनरल को वीजा दिया |
No comments:
Post a Comment