Tuesday, April 16, 2013

प्रजाराज्यम

दिल्ली के मित्रो, याद रखो ... आंध्रप्रदेश चुनाव के पहले अभिनेता चिरंजीवी ने अपनी एक पार्टी बनाई "प्रजाराज्यम" .. पता नही कैसे इनके पास अचानक इतने पैसे आये की खूब रैलिया की ..खूब घुमे

चिरंजीवी अपने हर भाषण में कहते है की कांग्रेस और बीजेपी दोनों चोर है ..दोनों भ्रष्ट है .. दोनों ने इस देश को लुटा है ... पहले एक पार्टी लुटती है फिर दूसरी .. मै आपको अच्छा राजनितिक विकल्प दूंगा ...

ये सोनिया गाँधी को भी खूब निशाने पर लेते थे ..लेकिन इनके खिलाफ कांग्रेस ने एक केस तक दर्ज नही करवाया ..जबकि उसी आंध्र में जगन मोहन रेड्डी को पच्चीसो केस लगाकर जेल भेज दिया गया

जब आंध्रप्रदेश चुनाव के नतीजे आये तो पता चला की १४० सीटे कांग्रेस ने प्रजाराज्य्म की वजह से जीती ... आंध्रप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी प्रजाराज्यम ने उसे समर्थन दिया और बाद में चिरंजीवी ने अपनी पार्टी प्रजाराज्यम का उसी कांग्रेस में विलय कर दिया जिसको वो चुनाव के पहले महाभ्रष्ट कहते थे ..

मित्रो, कांग्रेस ने दिल्ली की सत्ता पाने के लिए ठीक यही चिरंजीवी माडल अपनाया है और इस बार केजरीवाल को अपना दलाल बनाया है ...

सोचिये मित्रो , आयकर विभाग में कमिश्नर लोगो के हर तीन साल में ट्रान्सफर हो जाते है लेकिन केजरीवाल की पत्नी १६ साल से दिल्ली में ही है ताकि वो बच्चो की देखभाल और घर सम्भाल सके और केजरीवाल चिंतामुक्त होकर कांग्रेस के लिए सत्ता का इंतजाम कर सके

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...