नितीश कुमार सरकार के राज में हिन्दुओं पर भीषण अत्याचार
बिहार के सीतामढ़ी जिले के महेशा फरकपुर गांव में सोमवार की रात मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे हिन्दुओं को स्थानीय मुसलमानों ने रोक और मारपीट शुरू की तथा विसर्जन यात्रा रुकवा दी महिलाओं और बच्चियों के साथ अभद्रता की .महेशा फरकपुर गांव में तनाव बरकरार है। चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बल तैनात है। मौके पर जिला प्रशासन के अलावा जिले के करीब एक दर्जन थानाध्यक्ष, सैप व जिला पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के सैकड़ों जवान कैम्प किए हुए हैं। मो आलम, मो नजीर, मो मोइम, मो नजरे, मो जमशेद समेत 29 लोगों को नामजद व 100 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.उक्त अभियुक्तों पर मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव कर घायल कर देने का आरोप है.आरोप है कि घायल होने के बाद इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ता में मो नजीर व मो इकलाख ने घेर कर एक हिन्दू घायल संजय का जेब से 12 सौ रुपया भी छीन लिया. मूर्ति का विसर्जन मुसलमानों ने रात को २ बजे तब होने दिया जब पुलिस के बड़े अधिकारी और रैपिड एक्सन फ़ोर्स के जवान आये।
अभी भी सरकार एवं प्रसाशन हिन्दुओं पर दबाव बनाते हुए एकतरफा दमनात्मक कार्यवाही और फर्जी मुकदमे हिन्दुओं पर कर रहा है सिर्फ मुसलमान वोट की हेतु।
अब हमारे देश में हिन्दुओं के पूजा पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठानो पर भी सेकुलर सरकार प्रतिबन्ध लगाने की और अग्रसर है।
आगे सब समझदार है।।
जय श्री राम
बिहार के सीतामढ़ी जिले के महेशा फरकपुर गांव में सोमवार की रात मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे हिन्दुओं को स्थानीय मुसलमानों ने रोक और मारपीट शुरू की तथा विसर्जन यात्रा रुकवा दी महिलाओं और बच्चियों के साथ अभद्रता की .महेशा फरकपुर गांव में तनाव बरकरार है। चप्पे-चप्पे पर सशस्त्र बल तैनात है। मौके पर जिला प्रशासन के अलावा जिले के करीब एक दर्जन थानाध्यक्ष, सैप व जिला पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के सैकड़ों जवान कैम्प किए हुए हैं। मो आलम, मो नजीर, मो मोइम, मो नजरे, मो जमशेद समेत 29 लोगों को नामजद व 100 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.उक्त अभियुक्तों पर मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव कर घायल कर देने का आरोप है.आरोप है कि घायल होने के बाद इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ता में मो नजीर व मो इकलाख ने घेर कर एक हिन्दू घायल संजय का जेब से 12 सौ रुपया भी छीन लिया. मूर्ति का विसर्जन मुसलमानों ने रात को २ बजे तब होने दिया जब पुलिस के बड़े अधिकारी और रैपिड एक्सन फ़ोर्स के जवान आये।
अभी भी सरकार एवं प्रसाशन हिन्दुओं पर दबाव बनाते हुए एकतरफा दमनात्मक कार्यवाही और फर्जी मुकदमे हिन्दुओं पर कर रहा है सिर्फ मुसलमान वोट की हेतु।
अब हमारे देश में हिन्दुओं के पूजा पाठ एवं धार्मिक अनुष्ठानो पर भी सेकुलर सरकार प्रतिबन्ध लगाने की और अग्रसर है।
आगे सब समझदार है।।
जय श्री राम
No comments:
Post a Comment