Thursday, April 11, 2013

आइये भारत के 10 बड़े झूट पर फिर से नज़र डालते है..

आइये भारत के 10 बड़े झूट पर फिर से नज़र डालते है..

झूट न. 1. भारत 1947 में आज़ादहुआ !!
सत्य- Indian independence act के अंतर्गत सिर्फ TRANSFER OF POWER agreement हुआ था ..जिसमे हमारे देश को सिर्फ 99 साल के लिए सत्ता का हस्तांतरण हुआ ..आजादी नहीं मिली

झूट न. 2.जरमनी के हिटलर की वजह से विश्व युद्ध हुआ !!
सत्य - भारत से चुराई गई तकनीक का experiment करने के लिए पश्चिमी देशो ने आपसमें युद्ध लडे ...दोनों विश्व युद्ध में किसी ने किसी को नहीं कब्जाया..नौटंकी ­ करने के बाद सब सामान्य हो गया

झूट न.3. गांधी जी ने आज़ादी दिलाई !!
सत्य -भगत सिंह को फांसी लगने के बाद देश के नौजवानों में उबाल आया उनमें से कुछ INA में
भरती हुए ... जब सुभाष चन्द्र बोस ने लड़ाई लड़ी ..तब देश का नौजवान झल्ला गया...और
ब्रिटेन की सेना में काम करने वाले भारतीय सैनिक बगावत पर उतर आए ..और ब्रिटेन
को सर पर हाथ रख कर भागना पडा

झूट न. 4 .भारत गरीब देश था, जातिवाद था ...अंग्रेज यहाँ तकनीक लेकर आए !!
सत्य --अंग्रेज चोर थे और सिर्फ चोरी करते थे...तकनीक हमारी थी उलटे उन्हों ने हमारे ग्रन्थ
चुरा कर अपने पेटेंट करा लिया..आज भी वो हल्दी पर पेटेंट करा रहे हैं ... भारत से अंग्रेज 900 पानी के जाह सोना लूट कर ले गए ..जातिवाद भारत में अंग्रेज लाए....सभी जातीयाँ एक दुसरे का सम्मान
करती थी..इतना कि एक दुसरे का काम भी मुफ्त में कर दिया जाता था

झूट.न.5. विदेशी MNC कंपनियाभारत में रोजगार देती है !!
सत्य -ये कमपनिया अगर 10 लोगो को रोजगार देती है तो 1000 का रोजगार छीन लेती है...भारत सेल्समैन का देश बनता जा रहा है

झूट.न.6 बच्चे के जन्म के बाद टीकाकरण जरूरी है,,बिनाउसके भारत में बच्चे मर जाते थे !!
सत्य- टीके लुटेरी कंपनियों की साजिश है .... इन टीको की वजह से व्यक्ति की immunity कम
होती है और 100 साल के बजाय सिर्फ60-70 साल ही जी पाता है ...भारत में बच्चे कभी नहीं मरते थे..बल्कि आज ज्यादामरते हैं

झूट .न. 7. भारत के राजा लड़ते थे आपसमें !!
सत्य -भारत का चक्रवर्ती सम्राट पूरी पृथ्वी पर राज्य करता था...उसके छोटे छोटे हिस्से छोटे मोटे राजासम्हालते थे ......आज भी कबोदिया में अंकोरवाट साम्राज्य इसकी गवाही देता है .. भारत का बुरा समय भारत के राजा द्वारा अरब के कुर्वंशियो-मुस्लिमो को माफ़ कर देने के कारण शुरू हुआ

झूट न.8 अंगरेजी इंटरनेशनल भाषा है ...!!
सत्य-पूरे विश्व में अंग्रजी बोलने वाले देश बहुत कम है ..सबकी अपनी स्वयं के देश की भाषा है..स्वयं अंगरेजी का स्वरुप अलग अलग जगह पर अलग अलग है...बस भारतीय उसका देदनादन रट्टा मारते है

झूट.न. 9. 9/11 का हमला लादेनने करवाया !!
सत्य -अमेरिका को हथियार बेचने केलिए विश्व में अशांति फैलानी होती है और आतंकियों को बढ़ावा दिया जाता है... उसने अफगान तेल कुए कब्जाने के लिए खुद पर ये हमला करवाया ... सारे कैमरामैन पहले से वहा थे ... और जहाज टकराने से पहले ही वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में विस्फोट कर दिया गया..(गलती से) ..जो विडियो में साफ़ दिखता है

झूट. न.10. विश्व में अलग अलग देश की अपनी अपनी सरकारे है !!
सत्य-विश्व में सिर्फ एक संगठन जो बहुत ताकतवर है..और इटली के पोप व ब्रिटेन
की महारानी भी उसमे शामिल है...विश्व के ज्यादातर देशो की सरकारों को आदेश देता है...नाम है illuminati आधे विश्वको अप्रत्यक्ष रूप से कब्जा चुका है ...भारत की कांग्रेस सरकार illuminati के लिए काम करती है!!

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...