Saturday, April 27, 2013

गुजरात दंगों की जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ कॉंग्रेस सरकार है

गुजरात दंगों की जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ कॉंग्रेस सरकार है

1॰ आग लगाने वाला और भीड़ को उकसाने वाला म्युनिसिपल काउंसिलर हाजी बिलाल कॉंग्रेस से ही था

2॰ बिलावल का ही साथी तथा म्युनिसिपल अध्यक्ष मोहम्मद कलोटा कॉंग्रेस से ही था जिसने भीड़ को उकसा कर ट्रेन मे आग लगवाई

3॰ साबरमती ट्रेन जलने पर कॉंग्रेस के पूर्व संसद एहसान जाफरी ने मिठाई बाँट कर खुशी मनाई

4॰ सड़क पर जाती भीड़ पर अपने घर मे कुछ लोगों को अपने पीछे खड़ा करके 12 बोर की बंदूक से गोली चलाना ताकि भीड़को उकसाया जा सके 

5॰ मोदी जी के द्वारा 8000 पुलिसकर्मी कम पड़ने पर पड़ोस के राज्यों से मदद मांगने पर उक्त सभी कॉंग्रेस शासित राज्यों द्वारा इन्कार

6॰ मोदी जी को उक्त दंगे मे फँसाने हेतु तीस्तावाड़, हर्षमंदर, शबनम हाशमी, संजीव भट्ट इत्यादि को फंड प्रदान करना, इंतेहाँ तो तब हो गई जब तीस्तावाड़ कई मामलों एवं हलफनामों मे गलत पाईं गईं लेकिन
उनको दिया जानेवाला पैसा रोका नहीं गया बल्कि और बढ़ा दिया गया

अब आगे आपको क्या करना है आप खुद निर्णय लें.... मोदी लाओ ……… देश बचाओ………॥ 
जय श्री राम

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...