Monday, April 8, 2013

आप" की असलियत.

जरुर देखे इस "आप" की असलियत..लोगों को बताएं..

क्या किसी इन्सान को चोर कहने से वो चोर हो जाता है और आप इमानदार ??



अगर किसी के खिलाफ आपके पास सबूत हैं तो कोर्ट जाइये और उस इन्सान को कोर्ट से चोर साबित करिए ! वो इन्सान जब तक चोर नही होता है जब तक उस पर इलज़ाम साबित नही होते हैं ! आजकल केजरीवाल और उसके बिकाऊ पेज दिन भर मोदी जी के खिलाफ लिखते हैं पर भाई उसको साबित भी तो करिए कि आपके पास जो सबूत हैं वो सही हैं, और उनको साबित करने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है वो आप कभी जाते नही हैं !

क्यूंकि कोर्ट तो आपके घर ही लगती है बस चार मीडिया वाले बुलाये और एक खुलासा कर दिया और आपके खुलासे से आप पर ईमानदारी का पट्टा लग गया और दुसरा इन्सान चोर हो गया...

अजीब इन्सान है 'आप' भी ! आपको तो देश की न्यायालय पर भी भरोसा नही है !

दरअसल सच ये हैं कि आप खुद ही कोर्ट नही जाना चाहते हैं क्यूंकि आप कोर्ट जायेंगे तो आपका खुलासा ही झूठा साबित हो जायेगा और आप गलत साबित हो जायेंगे ! कोर्ट में समय भी ज्यादा लगाता है और चुनाव भी नजदीक हैं तो नोटंकी ही ज्यादा अच्छी है, बस दुसरो पर कीचड़ उछालिये और खुद को हीरो बनाइये-


जिस दिन केजरीवाल ने गडकरी के खिलाफ खुलासा किया था उसके अगले ही दिन ABP न्यूज़ चैनल उन किसानो के घर गया था और वहां जाकर पता चला कि गडकरी ने उनकी जमीन नही हडपी है और आज भी वो वहां खेती कर रहे हैं..

लिंक देखिये:-

http://www.youtube.com/watch?v=2aYX2Ik5tgk

http://www.youtube.com/watch?v=HtGHcUjJlag

(अब समझ आया कि केजरीवाल केबल खुलासे ही क्यूं करता है, कोर्ट क्यूँ नही जाता क्यूंकि वाहन तो इनके खुलासे चलेंगे नही अभी से झूठ बोलता है राजनीति में आया तो ना जाने क्या- क्या करेगी देश द्रोही जमात-ऐ- AAP ?)


कांग्रेस का बिकाऊ दल्ला केजरीवाल का चमचा आज मेरे मित्र के पेज को खरीदने आया था, उसने अपने पेज का स्नेप मुझे भेजा है, नीचे पोस्ट को पढ़िए-

इस दलाल की आईडी का लिंक :- https://www.facebook.com/Kumarsachin112?fref=ts

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...