Thursday, April 18, 2013

मोदी ने मायाबेन के लिए फांसी की मांग की - Not True



मीडिया का एक और बड़ा झूठ मोदीजी के खिलाफ : मीडिया के कुत्ते ये सरासर झूठ भौंक रहे है की
मोदी ने मायाबेन के लिए फांसी की मांग की है, जब की सच तो ये है की 'फांसी' की मांग सुप्रीम कौर्ट ( जिस का चीफ जस्टिस आजकल अल्तमश कबीर है!!! खंग्रेस की महेरबानी ) के द्वारा जो SIT टीम बनायीं गयी है उसने की है, ना की 'गुजरात' सरकार ने ....

कुछ तथ्य आप सभी जान ले और फिर निर्णय ले।।

1- SIT का गठन सुप्रीम कोर्ट ने किया और फांसी की मांग SIT ने की है तो गुजरात सरकार और मोदी कैसे दोषी?
2 -वकीलों का पैनल चुनने की स्वायत्त SIT को थी तो फिर मोदी के द्वारा चुने वकील कैसे हुए।
3 -जो फांसी का अपील है वो SIT दाखिल करेगी। मगर SIT गुजरात में जाँच कर रही है अतः सरकार के संज्ञान में लाना ये जरूरी है।
4 -सरकार सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनायीं SIT की बात मांगने को बाध्य है जितना संभव था मोदी ने 7 माह तक लटकाया मगर यदि मोदी अब और लटकाये तो तो ये केस इसी आधार पर किसी कांग्रेसी राज्य में ट्रान्सफर हो जायेगा फिर सभी हिन्दू वीर कांग्रेसियों के शिकंजे में।
5 -यदि केस बहार ट्रान्सफर हुआ तो मायाबेन कोडनानी और बाबु बजरंगी कांग्रेस के शुकंजे में और परिणाम दोनों की प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित जैसी घुट घुट कर मौत के मुह में भेजा जायेगा।
6 - मित्रों ऐसा करके मोदी ने इन दोनों को बचाया है यदि केस चला भी तो गुजरात में चलेगा और फिर बहुत हद तक मोदी जी के लिए इन हिन्दू वीरों की सहायता करना आसन होगा।।

जय हिन्द ... वंदे मातरम ............

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...