Sunday, April 14, 2013

जनता मोदीजी को चाहती है ...गठ बंधन नहीं


जनता मोदीजी को चाहती है ...गठ बंधन नहीं

नितीश की मांग-

 (१)....राम मंदिर की मुहीम नहीं चलने देंगे !..

(२) 370 की कलम नहीं हटाने देंगे !

(३)..समान सिविल कोड नहीं बनाने देंगे !

(४) ..गोमाता-वध पर प्रतिबन्ध कानून नहीं बनाने देंगे !!

(५) धर्म-परिवर्तन नियत्रण कानून नहीं बनाने देंगे !!

(६)..हर वक्त टॉर्चर करके सुचारू शासन नहीं चलाने देंगे !! ......

अगर श्री अटलजी के ज़माने जैसा गठ-बंधन चलता रहा तो मतलब क्या रहा बीजेपी को लाने का ..???......श्री सुब्रमनियन स्वामीजी ने कहा है की बीजेपी ..कभी भी विचारधारा के साथ समाधान ना करे !!...वरना कांग्रेस के और बीजेपी के शासन में फर्क नहीं पड़ेगा ..!!!...याद् रहे की श्री अटलजी बीजेपी के मुल वादों को निभा नहीं पाए थे ....कॉमन मिनिमम प्रोग्रामो-समजोतो के कारन !!!!!!! ...फिर एक बार जनता गुमराह न हो जाये !!!........जनता मोदीजी को चाहती है ...गठ बंधन को नहीं !!!.....वन्दे मातरम !!....मोदीजी का विजय हो ..!!!

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...