Wednesday, January 15, 2014

ईमानदारी स्पेशल केजरीवाल जी



ईमानदारी स्पेशल केजरीवाल जी-




● स्कूल मे अपने पिता का नाम पूछे जाने पर केजरीवाल DNA टेस्ट कराने चले गए थे।

● केजरीवाल जी होटल मे खाना खाने के बाद जो सौफ और मिश्री का भी पेमेंट करते हैं।

● केजरीवाल जी कभी बालो में सैंपू नहीं करते क्योंकी इससे उनके बालों में अस्थाई कॉलोनीया बसाए "जुओं" को नुकसान पहुंचता है।

● धारावाहिक "दिया और बाती हम" देखते समय केजरीवाल जी लाईट ऑफ करके बिजली की बचत करते हैं।

● केजरीवाल जी इतने ईमानदार है की एक युवक को कड़ी और चावल मिलाकर खाते देख उन्होंने उसे मिलावट के केस में बंद करवा दिया।

● केजरीवाल जी ने एक अंडरवियर खरीदने से इंकार कर दिया, क्यूंकि उस पर VIP लिखा था।

● राजा हरिश्चन्द्र ने अपनी छाती पर केजरीवाल के नाम का टैटू बनवा रखा था।

● केजरीवाल ने अपना first kiss अपनी गर्लफ्रेंड से RTI के माध्यम सेमाँगा था।

● केजरीवाल जी टॉरेंट से भी मूवी डाउनलोड करते हैं तो प्रोड्यूसर को पैसे चुकाते हैं।

● केजरीवाल जी ने अपनी साली को शादी में अपने जूते चुराने के लिए अरेस्ट करवा दिया था।

● केजरीवाल जी जब भी वह कहीं बम पाते हैं, तो जाकर आतंकियों को लौटा देते हैं।

● जब उनसे उनके बेटे ने पूछा कि 'आसमान में कितने तारे हैं', उन्होंने सारे तारे गिने और बिल्कुल सही संख्या बताई।

● एक बार कौवे ने झूठ बोला तो उन्होंने उसको ही काट लिया था।

● जब राजा हरिश्चंद्र बच्चे थे, तब उनके पिता उन्हें अरविंद केजरीवाल की कहानियां सुनाया करते थे।

● केजरीवाल जी ने अपने लैपटॉप को जेल भेज दिया क्योंकि उसका डाटा करप्ट हो गया था।

● केजरीवाल जी ने एक बार उन्होंने हलवाई पर इसलिए केस कर दिया था क्योंकि गुलाबजामुन में न तो गुलाब ही था न जामुन।

● अब 'झूठ बोले कौवा काटे' को 'झूठ बोले केजरीवाल काटे' कहा जाएगा।

● केजरीवाल जी ने अपनी शादी में खाना खाने वालो से भी पैसा लिया था।

● केजरीवाल अपना वजन करवाते वक्त सही वजन के लिए अपने कपड़े भी उतार देते है।

● अगर 2 मिनट में मैगी नहीं बनती है फिर भी केजरीवाल खा लेते है।

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...