दिल्ली विधान सभा की घटना की एक झलक:
हमसे बड़ा बदमाश नहीं है कोई, अभी दो-दो हाथ कर लेते हैं। यह कहते हुए शोएब इक़बाल ने अपना कोट उतारकर आरपी सिंह को ललकारा। इस बीच प्रोटेम स्पीकर ने उनसे कहा- विधायक जी यह अखाड़ा नहीं है, शांत हो जाइए, लेकिन इकबाल नहीं रुके। उन्हें समझाया गया कि जनता देख रही है, लेकिन वह नहीं रुके। शोएब इकबाल नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के नेता हैं और मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते हैं। वह मौजूदा सदन के सबसे वरिष्ठ नेता हैं
----------------------------------
केजरीवाल गला फाड फाड कर चिल्लाता था की संसद और विधान सभा में बैठे लोग क्रिमिनल है. ये खुद दिल्ली विधान सभा में क्रिमिनल का एक लिस्ट जारी किया था जिसमे यह शोएब इक़बाल भी शामिल था जिसका समर्थन लेकर ये कांग्रेस-केजरीवाल सरकार दिल्ली में चला रहा है. लिंक देखिये:
http://
शोएब इक़बाल एक लैंड माफिया है और इसके विरुद्ध पिछले उपराज्य पाल तेजिन्द्र खन्ना ने सीबीआई जांच के भी आदेश दिए थे.
http://
शोएब इक़बाल पर जन सेवा में बाधा डालना, धमकी देना, दंगा करना आदि के मामले भी चल रहे है. देखिये लिंक
http://twocircles.net/
बहुत ही अच्छा लिखा है आपने
ReplyDeletehttps://www.manojkiawaaz.com/2020/02/Krjriwaal-kaise-jite-teesri-baar.html
ReplyDelete