इटली में नन ने बच्चे को जन्म दिया
Indo Asian News Service, Last Updated: जनवरी 18, 2014 11:20 PM IST
Rs.543 p.m. में – अपने परिवार को दें 1 करोड़ की सुरक्षा
पेट में भयंकर दर्द होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जहां अल्ट्रा साउंड स्कैन में खुलासा हुआ कि वह पूर्णकालिक गर्भवती है। शुक्रवार को नन ने सामान्य प्रसव के तहत बच्चे को जन्म दिया।
एक पादरी फैब्रिजिओ बोरेलो ने कहा, 'बच्चे भगवान की एक रचना होते हैं और हम मानव जीवन का अत्यंत गहरा सम्मान करते हैं। पोप फ्रांसिस ने खुद ही कहा है कि मानवीय भूलों को किनारे रखते हुए व्यक्तिगत मर्यादा का सम्मान किया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा कि नन अपने बच्चे का ध्यान रखेगी।
पादरी ने कहा कि कान्वेंट में अन्य नन को भी गर्भ का पता नहीं था और बच्चे के जन्म पर सभी 'हतप्रभ' हैं।
No comments:
Post a Comment