• हम अंतिम सांस तक जनलोकपाल की लड़ाई लड़ते रहेंगे, मेरा अनशन जनलोकपाल बनने तक जारी रहेगा भले ही मेरी जान चली जाए, हम राजनीति से दूर रहकर सरकार को बता देंगे कि आम आदमी की ताकत क्या होती है। :- अरविन्द केजरीवाल
इसको कहते हैं- बाजीगर की बाजीगरी...
• हमने फैसला किया है कि हम अपना अनशन तोड़ रहे हैं क्योकि भूखे रहने से कुछ नहीं मिलने वाला। हमने अपनी पार्टी बनाने का निर्णय लिया है, अब राजनीति में उतर कर ही लड़ाई लड़ी जा सकती है। :- अरविन्द केजरीवाल
इसको कहते हैं- मौका देख कर चौका मारना...
• आने वाले दिल्ली चुनावों में हम सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और साम्प्रदायिक ताकतों को इस देश में हावी नहीं होने देंगे। :- अरविन्द केजरीवाल
इसको कहते हैं- बहती गंगा में हाथ धोना...
• हमारे सभी प्रत्याशी पूर्णतः ईमानदार हैं, अगर किसी पर भी कोई आपराधिक मामला आदि होगा तो उसकी जांच हमारा आंतरिक लोकपाल करेगा। हमने भाजपा और कांग्रेस के 19 बागियों को टिकट इसलिए दिया है क्योकि वो "आप" नामक वैतरणी में आये हुए ईमानदार हैं। :- अरविंद केजरीवाल
इसको कहते हैं- नया मुल्ला नमाज़ ज्यादा पढता है...
• मोदी हत्यारा है, अमित शाह हत्यारा है, पर मौलाना तौकीर रज़ा साहब और विनायक सेन सही आदमी हैं और वो ही हमारी पार्टी का प्रचार करेंगे क्योकि उन पर आरोप अभी सिद्ध नहीं हुए हैं। :- अरविन्द केजरीवाल
इसको कहते हैं- अँधा बांटे रेवड़ी, अपने अपने को दे ।
• मैं अपने बच्चो की कसम खाता हूँ कि मैं सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा से समर्थन नहीं लूँगा। :- अरविन्द केजरीवाल
इसको कहते हैं- दूध का जला छाज भी फूंक फूंक कर पीता है ।
• हम जनता से राय लेंगे की हमें कांग्रेस से समर्थन लेकर सरकार बनानी चाहिए या नही। :- अरविन्द केजरीवाल
इसको कहते हैं- थूक कर चाटना ।
• हम दिल्ली में सरकार बनाने को तैयार हैं :- अरविन्द केजरीवाल
इसको कहते हैं- आला दे निवाला दे |
अब आप स्वयं ही अन्दाजा लगा सकते हैं कि ये केजरीवाल किस मिट्टी का बना हुआ है जो अपने अलावा सबको चोर बेइमान समझता-बताता है और जबकि खुद के लक्षण ऐसे हैं।
इसको कहते हैं- बाजीगर की बाजीगरी...
• हमने फैसला किया है कि हम अपना अनशन तोड़ रहे हैं क्योकि भूखे रहने से कुछ नहीं मिलने वाला। हमने अपनी पार्टी बनाने का निर्णय लिया है, अब राजनीति में उतर कर ही लड़ाई लड़ी जा सकती है। :- अरविन्द केजरीवाल
इसको कहते हैं- मौका देख कर चौका मारना...
• आने वाले दिल्ली चुनावों में हम सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और साम्प्रदायिक ताकतों को इस देश में हावी नहीं होने देंगे। :- अरविन्द केजरीवाल
इसको कहते हैं- बहती गंगा में हाथ धोना...
• हमारे सभी प्रत्याशी पूर्णतः ईमानदार हैं, अगर किसी पर भी कोई आपराधिक मामला आदि होगा तो उसकी जांच हमारा आंतरिक लोकपाल करेगा। हमने भाजपा और कांग्रेस के 19 बागियों को टिकट इसलिए दिया है क्योकि वो "आप" नामक वैतरणी में आये हुए ईमानदार हैं। :- अरविंद केजरीवाल
इसको कहते हैं- नया मुल्ला नमाज़ ज्यादा पढता है...
• मोदी हत्यारा है, अमित शाह हत्यारा है, पर मौलाना तौकीर रज़ा साहब और विनायक सेन सही आदमी हैं और वो ही हमारी पार्टी का प्रचार करेंगे क्योकि उन पर आरोप अभी सिद्ध नहीं हुए हैं। :- अरविन्द केजरीवाल
इसको कहते हैं- अँधा बांटे रेवड़ी, अपने अपने को दे ।
• मैं अपने बच्चो की कसम खाता हूँ कि मैं सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा से समर्थन नहीं लूँगा। :- अरविन्द केजरीवाल
इसको कहते हैं- दूध का जला छाज भी फूंक फूंक कर पीता है ।
• हम जनता से राय लेंगे की हमें कांग्रेस से समर्थन लेकर सरकार बनानी चाहिए या नही। :- अरविन्द केजरीवाल
इसको कहते हैं- थूक कर चाटना ।
• हम दिल्ली में सरकार बनाने को तैयार हैं :- अरविन्द केजरीवाल
इसको कहते हैं- आला दे निवाला दे |
अब आप स्वयं ही अन्दाजा लगा सकते हैं कि ये केजरीवाल किस मिट्टी का बना हुआ है जो अपने अलावा सबको चोर बेइमान समझता-बताता है और जबकि खुद के लक्षण ऐसे हैं।
No comments:
Post a Comment