कुछ दिन पहले बीजेपी के एक नेता कि शैम्पेन खोलते हुए कि फ़ोटो को दिखा दिखा कर आम आदमी पार्टी वाले रो रहे थे कि देखो कैसे बीजेपी के लोग शैम्पेन पार्टी कर रहे है पर आज वही काम आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह जो दिल्ली तिलक नगर से जीते है कर रहे है तो आम आदमी पार्टी के नैतिक मूल्य कहा गए।
वैसे यही दोगलापन इन्होने जब किया था जब बीजेपी के नेता ने कहा था कि राम जी गंदे पति थे तो सारे आम आदमी पार्टी के लोग राम भक्त बन गए थे पर जैसे ही ओवैसी ने श्री राम को गाली दी तो आम आदमी पार्टी के सारे राम भक्तो का टोला गायब हो गया था।
ये वो फ़ोटो है जिसको देख कर आम आदमी पार्टी के लोग हल्ला मचा रहे थे कि बीजेपी शैम्पेन खोलती है
No comments:
Post a Comment