Wednesday, December 11, 2013

आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह





कुछ दिन पहले बीजेपी के एक नेता कि शैम्पेन खोलते हुए कि फ़ोटो को दिखा दिखा कर आम आदमी पार्टी वाले रो रहे थे कि देखो कैसे बीजेपी के लोग शैम्पेन पार्टी कर रहे है पर आज वही काम आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह जो दिल्ली तिलक नगर से जीते है कर रहे है तो आम आदमी पार्टी के नैतिक मूल्य कहा गए।

वैसे यही दोगलापन इन्होने जब किया था जब बीजेपी के नेता ने कहा था कि राम जी गंदे पति थे तो सारे आम आदमी पार्टी के लोग राम भक्त बन गए थे पर जैसे ही ओवैसी ने श्री राम को गाली दी तो आम आदमी पार्टी के सारे राम भक्तो का टोला गायब हो गया था।


ये वो फ़ोटो है जिसको देख कर आम आदमी पार्टी के लोग हल्ला मचा रहे थे कि बीजेपी शैम्पेन खोलती है
Arya Jasdev's photo.

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...