सेना का मनोबल तोड़ने की साजिश ...
आठ खूंखार आतंकियों को मुठभेड़ बताकर मौत के घाट उतारकर आतंकियों को कड़ा संदेश देने वाले सेना के छ अधिकारीयो और जवानो का कोर्ट मार्शल होगा | जिसमे एक मेजर और एक कर्नल है ...
मित्रो पिछले दिनों कश्मीर घाटी में आतंक के पर्याय बने पाकिस्तानी आंतकी अजहर और उसके साथियों को सेना से मार गिराया .. सेना को सुचना मिली थी की वो एक घर में छुपा है .. और सेना ने उस घर को घेरकर गोलीबारी की जिससे सारे आंतकी मारे गये | पीडीपी नेता मुफ़्ती मोहमद सईद और उनकी बेटी महबूबा मुफ़्ती तथा कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुला ने आंतकीओ को सरेंडर की चेतावनी दिए बिना मार दिए जाने पर कड़ा एकराज जताया और यूपीए प्रमुख सोनिया गाँधी से मिलकर इस मामले की जाँच की मांग की ...
मुस्लिम वोट बैंक बढ़ाने का अच्छा मौका देखकर सोनिया गाँधी ने तुंरत ही रक्षा मंत्री ए के एंटनी से जाँच के आदेश दिए ..और केंद्र सरकार ने दबाव में सेना ने पूरी टुकड़ी को दोषी पाया और उनके कोर्ट मार्शल के आदेश दिए |
मित्रो, सोचिये ..क्या ये आतंकी हमारे जवानो को चेतावनी देकर मारते है ?? तो फिर सेना इन्हें चेतावनी देकर सचेत करके क्यों मारे ?? कांग्रेस के इस कदम से सेना का मनोबल टूटेगा और आंतकियो के मनोबल बढ़ेंगे
No comments:
Post a Comment