Saturday, December 7, 2013

कोंग्रेसी नेता चरण दास महंत के साथ तथाकथित बाबा प्रमोद कृष्णम



अभी जल्द मे जब मौलाना तौकिर रजा खान जो की बरेली दंगों का आरोपी है उससे दिग्विजय सिंह मिलने गए थे तब उनके साथ प्रमोद कृष्णम भी था !!! 

आखिर क्या एक हिन्दू संत का किसी दंगाई मौलाना से मेल मिलाप शोभनीय या संभव है ?? 

ये वही कोंग्रेसी बाबा है जो हर हिन्दू संत पर उंगली उठाता है !! सबसे पहले इसने बाबा रामदेव को अशोभनीय शब्द कहे और जब आंदोलन चल रहा था तब इसने उनके ऊपर कई आरोप लगाए !!जो की एक भी सिद्ध नहीं हुए !

ऐसे ही आरोप ये दलाल श्री श्री रविशंकर पर भी अपने प्रवचनों मे लगा चुका है !!

स्वामी नित्यानन्द की सबसे पहले "निंदा" इन्ही तथाकथित बाबा ने की थी !!

ऐसे अनेकों आरोप ये कोंग्रेसी दलाल बाबा हिंदु संतों पर लगाता रहता है !!

फोटो मे कोंग्रेसी नेता चरण दास महंत के साथ तथाकथित बाबा प्रमोद कृष्णम !

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...