Saturday, December 28, 2013

शपथ लेने साइकल रिक्शे से गया था लालू

पहली बार लालू भी CM बना था तो वो शपथ लेने साइकल रिक्शे से गया था...आज भी लोग पछता रहे है





आम आदमी के नेता को तो अपनी बीबी की कार में नहीं बल्कि पैदल चल कर कौशाम्बी मेट्रो स्टेशन तक जाना चाहिए. उसके बाद नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से मियाँ बकवास की गाढ़ी में न जा कर बल्कि पैदल चल कर रामलीला मैदान तक जाना चाहिए. ऐसा ही वापसी में करना चाहिए.


यह कार प्लस मेट्रो वाली बात समझ नहीं आई. ऐसा तो वर्णसंकर नेता करते हैं. आम आदमी के नेता को ऐसा नहीं करना चाहिए.

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...