Friday, December 20, 2013

राजनयिक देवयानी के पिता

मुंबई में ऐसी चर्चा है की राजनयिक देवयानी के पिता जो रिटायर आईएएस है और आदर्श घोटाले में जेल भी जा चुके है और आदर्श घोटाले की पूरी बुनियाद उनके ही कार्यकाल में हुई थी ..उनके एक ब्यान से कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओ की पोल खुल सकती है इसलिए देवयानी मामले पर भारत ने इतनी तेजी से इतना अग्रेसिव कदम उठाया ..

वरना इसी अमेरिका ने जब कलाम साहब को नंगा करके तलाशी लिया था तब किसी भी मंत्री ने चु तक नही किया था


दिल्ली आकर देवयानी के पिता ने केंद्र के मंत्रियों को कहा की बेटा तुम्हारी दुखती नस मेरे हाथ में है ..फिर तो उसके बाद पूरी केंद्र सरकार हरकत में आ गयी ..


सोचिये, मित्रो .. टोगा जैसा पिद्दी देश जिसकी सेना में एक भी लड़ाकू जहाज तक नही है वो हमारे दो दो मर्चेंट नेवी के सेलरो को पांच महीने से जेल में बंद किया है .. पांच महीने से भारत सरकार ने एक बार भी इस बारे में कोई कोशिस नही किया .. जब एक सेलर के बेटे की मृत्यु हुई और उनके शव को फ्रीजर में रखा गया और इस मुद्दे को सुषमा स्वराज ने उठाया तक जाकर उनकी रिहाई आज हुई

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...