Saturday, December 28, 2013

वोट घूम फिर कर कांग्रेस के पास ही जाएगा


अगर आप कांग्रेस मुक्त भारत चाहते हैं तो "भारतीय जनता पार्टी" के अलावा कोई विकल्प नहीं है. पिछले कुछ दशकों से जितनी भी पार्टियां कांग्रेस के बिरोध के नाम पर बनी हैं ,वो सारी की सारी पार्टियाँ जनता को वरगला कर चुनाव तो जीतती हैं कांग्रेस का बिरोध करके, लेकिन बाद में कांग्रेस की पालकी में कहार बनकर जुत जाती हैं.

राष्ट्रिय जनता दल (लालू यादव )
जनता दल यूनाइटेड -(नितीश )
समाजवादी पार्टी (मुलायम सिंह)
.बहुजन समाज पार्टी (मायावती)
.झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (शिबू शोरेन)
लोक जनशक्ति (पासवान)
डीएमके (करूणानिधि)
एआईडीएमके (जय ललिता)
तृणमूल कांग्रेस ( ममता बनर्जी)
और अब मोमबत्ती छाप
क्रांतिकारी पार्टी "आप" (केजरीवाल)
अगर देश को कांग्रेस मुक्त करना चाहते हैं तो केवल भाजपा को चुने, इसके अलावा कांग्रेस बिरोध के नाम पर जिस किसी को वोट देंगे वो घूम फिर कर कांग्रेस के पास ही जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Paid मीडिया का रोल

क्या मोदी सरकार पिछली यूपीए सरकार की तुलना में मीडिया को अपने वश में ज्यादा कर रही हैं? . यह गलत धारणा पेड मीडिया द्वारा ही फैलाई गयी है ...